Bridal Makeup Vanity: अगर आपकी शादी होने वाली है,  और आपको मेकअप के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. आजकल मार्केट में मेकअप के नए-नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. होने वाली दुल्हनों के लिए इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स जिसकी मदद से आप अपना मेकअप वैनिटी किट आसानी से बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि मेकअप वैनिटी बनाते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए..

 

अपनी पसंद का स्टाइल ही चुनें

कई बार ऐसा होता है कि आप मेकअप वैनिटी के लिए दुकान पहुंची और वहां दुकानदार ने जो सुझाव दिया आपने उसे फॉलो करते हुए मेकअप किट खरीद लिया लेकिन यह गलत है क्योंकि उन्हें तो अपना प्रोडक्ट बेचना है. इसलिए जब भी मेकअप किट तैयार करें तो सबसे पहले खुद की पसंद तय करें, इसका टेस्ट करें और फिर दुकान पर जाएं, इससे आपको प्रोडक्ट खरीदने में आसानी रहेगी. 

 

मेकअप की जानकारी नहीं तो क्या करें

अगर आपको मेकअप की कोई जानकारी नहीं है. आप बिगिनर हैं तो आपको दुकान जाने से पहले एक लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए. उसमें सभी जरूरी प्रोडक्ट्स शामिल होने चाहिए. ऐसा करने से कोई भी सामान छूटेगा नहीं और बार-बार के सोचने से भी छुटकारा मिलेगा. ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और आप दुकानदार के बहकावे में भी नहीं आएंगी.

 

किस तरह चुनें प्रोडक्ट

आजकल कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप मेकअप प्रोडक्ट चुन रही हैं तो आप एक सिंपल सी लिपस्टिक को भी कई तरह से मेकअप में इस्तेमाल कर सकती हैं. जैसे लिपस्टिक से ब्लश, कॉन्टूर या आई मेकअप भी कर सकती हैं. ठीक इसी तरह आई शैडो पैलेट का भी यूज किया जा सकता है. इसलिए मेकअप वैनिटी बनाते वक्त इन बातों का भी ध्यान रखएं कि जो प्रोडक्ट आप परचेज कर रहीं हैं, उसका कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपे पैसे भी बचेंगे और बजट फ्रेंडली मेकअप वैनिटी भी तैयार हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें