Don’t lose your personal space in any relationship: रिश्ता कोई भी हो उसकी एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए. किसी भी रिलेशन को जब हद से ज्यादा छूट दे दी जाती है तो एक समय के बाद वो गले की फांस बन जाता है. इसे इस तरह भी समझ सकते हैं कि कोई भी रिश्ता आपके कितने भी नजदीक क्यों न हो पर हर इंसान की अपनी पर्सनल स्पेस होती है जो खत्म नहीं होनी चाहिए. जानते हैं कि कैसे आप रिश्तों में बाउंड्रीज बना सकते हैं.


क्यों जरूरी है सीमा –


हर इंसान अलग होता है और उसकी पसंद-नापसंद भी. उसे पूरा अधिकार है कि वो ये बता सके कि किस बात से उसे बल मिलता है और क्या बात उसे परेशान करती है. अगर सामने वाले की कोई आदत, कोई मजाक या रवैया आपके लिए दम घोंटू हो रहा है तो इसके बारे में बात करें. ये काम जल्दी करें, इससे पहले की आपको फॉर ग्रांटेड लिया जाने लगे.


साफ बात करें, इशारों से काम न चलाएं –


सबसे पहले तो आपके परिवार से लेकर जीवन साथी और दोस्तों तक सभी नजदीकियों को ये पता होना चाहिए कि आपको क्या स्वीकार है और ऐसा क्या है जो आप किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.




इसके बाद बारी आती है उनसे साफतौर पर ये डिस्कस करने की. पैरेंट्स और सिबलिंग्स तो साथ रहते काफी हद तक आपको समझ जाते हैं पर दोस्त, कलीग या पार्टनर से अंडरस्टैंडिंग की उम्मीद न करते हुए साफ बात करें और उन्हें बताएं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. हिंट देकर बात समझाने के बजाय खुले तौर पर लेकिन शालीनता से अपनी बात कहें.


बाउंड्री फिजिकल भी हों और मेंटल भी –


आपको फिजिकली किसी की नजदीकी या कहां उसकी उपस्थिति पसंद है या नहीं पसंद है ये आपके पार्टनर को पता होना चाहिए. जहां असहज हों, साफ मना करें.




इसी तरह अगर किसी खास टॉपिक पर बात या किसी इश्यू पर बार-बार कही जाने वाली कोई बात आपको मेंटली अनस्टेबल कर रही है तो उसके विषय में भी बोलें. अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखना और अपनी पर्सनल स्पेस न खोना किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए बहुत जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


Health Care Tips: भूलकर भी इस समय न पिएं Green Tea, हो सकता है सेहत को नुकसान


Health Care Tips: वजन घटाने के लिए Diet में जरूर शामिल करें रोटी (Bread), जानें इसके फायदे