Dog Bite Remedies : कई बार सड़क पर आंवरा या पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला कर देते हैं. इसकी वजह से कुछ लोगों को गहरी चोट या फिर खरोंच लग जाता है. ऐसी स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार अपनाने की जरूरत होती है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. आइए जानते हैं कुत्ता काटने (Dog Bite Infection) पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?


कुत्ता काटने पर क्या करें? (What to do when a dog bites)


कुत्ता काटन पर कई लोग घाव को साफ नहीं करते हैं, इसकी वजह से कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कुत्ता काटने के बाद क्या (dog bite treatment) करना चाहिए?



  • कुत्ता काटने के बाद प्रभावित हिस्से की पानी और साबुन से सफाई करें. 
    इसके बाद तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें. 
    घाव को धोने के बाद प्रभावित हिस्से पर बीटाडीन या फिर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा सकते हैं. 


कुत्ता काटने पर क्या न करें ?  (What to Avoid when a dog bites)


ध्यान रखें कि कुत्ता काटने के बाद घाव पर पट्टी नहीं बांधना चाहिए. घाव को धोने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ताकि डॉक्टर इसकी गंभीरता के आधार पर इलाज कर सके. 


कुत्ता काटने पर क्या हो सकता है?


यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता काट ले, तो इससे कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इन समस्याओं में इंफेक्शन काफी प्रमुख है. दरअसल, कुत्ते के मुंह में बैक्‍टीरिया होता है, जो काटने पर प्रभावित व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे-



  • नसें या मांसपेशियों में समस्या

  • हड्डियों को टूटना

  • घाव गहरा होना इत्यादि.


इसे भी पढ़ें - Watch: गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता बना मास्टरशेफ, रेस्तरां जैसा बनाया खाना


इसे भी पढ़ें - Afghanistan Quake: अफगानिस्तान भूकंप में खत्म हुआ पूरा परिवार, अब भी दरवाजे पर कर रहा पालतू कुत्ता इंतजार