Ajmer Suicide Case: अजमेर में दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दो साल पहले मंगेतर से हुई सगाई टूटने से एक लड़की इतनी टूट गई कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका ने अपनी मौत के लिए मंगेतर और उसकी गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है.

मंगेतर का गर्लफ्रेंड से था अफेयरदरअसल दोराई क्षेत्र में रहने वाले गोविंदराम के बेटे गोविंद ने रामगंज थाना पुलिस को बताया कि उसकी बहन की सगाई दो साल पहले खानपुरा इलाके में रहने वाले सुधीर से हुई थी. बीते कुछ दिन से बहन परेशान दिख रही थी. परिवार ने उससे पूछा तो बताया कि सुधीर का किसी लड़की से अवैध संबंध है. इस मामले में जब सुधीर के परिवार परिवार से बातचीत की तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया और सगाई तोड़ दी. इस बात से परेशान बहन ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मौत से पहले लिखा सुसाइड नोटरामगंज थाने के उपनिरीक्षक देवाराम ने बताया कि आत्महत्या से पहले लड़की ने सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें मौत के लिए मंगेतर और उसकी गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार बताया है. उसने लिखा कि सुसाइड का कारण मंगेतर ओर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ ससुराल पक्ष है. जिन्होंने दो साल तक उसे धोखे में रखा. उसने मोबाइल में भी इस संबंध में कई जानकारियां शेयर की है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. वहीं लड़की का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें

Watch: राजसमंद में एक बार फिर खाकी पर वार, युवक ने सरेराह किया कांस्टेबल पर हमला

Alwar Crime News: दिन दहाड़े बैंक में घुसे, कर्मचारियों को बंधक बनाया और मिनटों में लूट ले गए 1 करोड़