Razor Side Effects: बॉडी पर अनचाहे बाल लड़कियों के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है. पार्टी में जाने की बात हो या फिर कोई भी ड्रेस पहनने की बालों की ग्रोथ इनमें अड़चन बन जाती है. अक्सर लड़कियां शरीर या बालों से छुटकारा पाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. इसमें वैक्सिंग करना हो या ट्रिमर से ही बालों को साफ करना. स्किन पर रोजाना ट्रिमर करने आपको त्वचा से संबंधित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ महिलाएं शेविंग भी करती है, शेविंग करना एक या दो बार करना स्किन पर ज्यादा प्रभाव नही डालता है लेकिन रोजाना रेजर से स्किन पर बालों को साफ करना गलत होता है. खासकर सर्दियों में स्किन सभी की रुखी रहती है ऐसे में इस मौसम में तो बिल्कुल भी रेजर का यूज ना करें. 


ट्रिमर का इस्तेमाल स्किन के लिए हो सकता है नुकसानदायक


कई लड़कियों को ये भ्रम रहता है कि हाथ और पैर पर ट्रिमर का इस्तेमाल करने से बाल मोटे हो जाते है या फिर इसे करने के बाद बाल ज्यादा उगते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक मिथ है. जब आप शेव करते हैं तो यह बालों को जड़ से नहीं तोड़ते हैं, इसलिए जब बाल दोबारा उगता है तो बाल थोड़े ठूंठ के साथ ग्रोथ करते है. लेकिन कई बार देखने में आता है कि ट्रिमर का यूज करने पर स्किन पर दाने हो जाते है, इसीलिए ध्यान रहें कि ट्रिमर से बालों को साफ करते समय जेल लगाएं और त्वचा को स्ट्रेच करें, इससे आपकी स्किन में जलन भी नही होगी और त्वचा काफी कोमल रहेगी. 


स्किन पर वैक्स या ट्रिमर क्या  है बेस्ट?


हर किसी की त्वचा अलग होती है. स्किन पर ही निर्भर करता है कि इस पर किस तरह के प्रोडक्ट्स या चीजें इस्तेमाल करनी है. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है तो कोशिश करें कि त्वचा पर रोजाना शेव न करें. वैक्स सबसे बेहतर ऑप्शन रहता है क्यंकि इससे स्किन पर साफ रहती है और लंबे समय तक बालों की ग्रोथ भी नही बढ़ती है. इसके अलावा वैक्स सर्दियों के मौसम में करने से फायदा रहता है. गर्मियो के मौसम की बात करें तो धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग की समस्या से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. वैक्स आपकी स्किन पर जमा कालेपन को दूर करने में लाभदायक होती है. इसके अलावा वैक्स या रेजर आपकी स्किन पर जो नुकसान न करें उसी चीज को अप्लाई करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Fruits Eat Benefits: ऑफिस ले जा रहे हैं या घर पर खाने हैं, फ्रूट्स काटने के बाद अधिकतम कितनी देर में खा लेना चाहिए?