Fatehpur Murder News: फतेहपुर जिले में बीती 29 जनवरी की देर रात बिंदकी कस्बे में एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिंदकी कस्बा निवासी धागा कारोबारी अमित कुमार गुप्ता 26 जनवरी को मुंबई से अपने घर आया था. पिछली 29 जनवरी को उसकी पत्नी पूनम भी बच्चों के साथ मुंबई से बिंदकी पहुंची थी.


29 जनवरी की रात ही अमित कुमार गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस को जिस कमरे में व्यापारी का शव मिला, वह कमरा अंदर से बंद था. उसी कमरे में पत्नी और बच्चे मौजूद थे. इस पर पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.


जीजा के साथ थे अवैध संबंध, कर दी पति की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूनम के अपने बहनोई रामखेलावन और प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेंद्र से कथित तौर पर अवैध संबंध थे. उसके पति अमित गुप्ता को इसकी जानकारी हो गई थी और इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि पति को रास्ते से हटाने के इरादे से पूनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने सात लाख रुपये की सुपारी दी. सिंह ने आगे कहा कि व्यापारी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अमित गुप्ता की पत्नी पूनम, शेरा उर्फ अंकित सिंह, अंशुल पासवान और केशव गुप्ता को गिरफ्तार किया.


दो आरोपी अब भी फरार
पुलिस अधीक्षक की दी गई जानकारी के मुताबिक अंकित उर्फ शेरा शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ फतेहपुर और कानपुर जिले में गैंगस्टर कानून समेत विभिन्न संगीन अपराधों में 14 मामले दर्ज हैं. वहीं, केशव गुप्ता पर फतेहपुर के औंग और कानपुर थानों में चार मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पूनम का बहनोई रामखेलावन और मोहित पासवान फरार हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'यूपी में शूद्रों पर संग्राम', अखिलेश यादव और सीएम योगी के बाद अब मायावती की आई प्रतिक्रिया