Christmas Celebration in India: पूरी दुनिया आज क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिश्चियन धर्म से जुड़े लोग धूमधाम से क्रिसमस मनाते हैं, जो ईसा मसीह (यीशु) के जन्म का प्रतीक है. माना जाता है कि आज ही के दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था. क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में मनाया जाता है.


इस दिन कई देशों में अवकाश भी रहता है. क्रिसमस के दिन सेंटा क्लॉस का बच्चे बेसब्री से इंजार करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सैंटा आएगा और उन्हें ढेरों तोहफे देकर जाएगा. क्रिसमस की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिली. भारत में भी जोरो-शोरों से क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. भारत के कई राज्यों में यीशु मसीह के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.


गोवा 


गोवा में स्थानीय लोगों और वहां जुटने वाली टूरिस्ट की भीड़ ने आधी रात को सामूहिक प्रार्थना सभाओं के जरिए क्रिसमस के सेलिब्रेशन की शुरुआत की. इस दौरान बीच और बाकी बिज़ी जगहों पर कई प्रोग्राम भी आयोजित किए गए. गोवा में क्रिसमस का जश्न शनिवार रात करीब 11 बजे से अलग-अलग चर्च से शुरू हुआ, जो रविवार तड़के तक चला. आधी रात को पारंपरिक कपड़े पहने लोगों ने यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया.


असम 


असम में भी आज क्रिसमस का फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की गई. इस मोके पर सभी धर्मों के लोगों ने अपने क्रिश्चियन दोस्तों के साथ त्योहार मनाया. आधी रात को सामूहिक प्रार्थना सभाओं के लिए चर्च में भारी भीड़ भी देखी गई. राज्य में चर्चों को रंगबिरंगी लाइट्स से सजाया गया था.


गुजरात 


पूरे गुजरात में क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना आयोजित की गई. कई लोगों ने आधी रात की प्रार्थना में हिस्सा लिया. इस खास पर्व के अवसर पर कई चर्च, मॉल और बाकी रिहाइशी इमारतें रंग-बिरंगी लाइट्स से सराबोर नजर आईं. 


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ प्रार्थना सभा और बाकी कार्यक्रमों का आयोजन किया और बड़े धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर महू शहर में लोगों ने आधी रात को पटाखे भी फोड़े. राज्य के कई इलाकों में सैंटा क्लॉज की ड्रेस में सजे कुछ लोग बच्चों को गिफ्ट्स बांटते भी नजर आए. वहीं चर्च को भी फेस्टिवल के लिए सजाया-संवारा गया था.


तमिलनाडु 


तमिलनाडु में भी आज पूरे उत्साह और उल्लास के साथ क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया गया और चर्च में खास प्रार्थना की गई. चेन्नई के सैंथोम बेसिलिका चर्च सहित लोकप्रिय चर्चों में पवित्र प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. अन्नाई वेलंकन्नी और सेंट थॉमस माउंट श्राइन में भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रार्थना की. 


तेलंगाना


तेलंगाना में भी आज क्रिसमस की धूम देखने को मिली. यह त्योहार चर्च में उत्साह, धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी हैदराबाद सहित राज्य के अलग-अलग शहरों के चर्चों में शनिवार आधी रात को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया. इस खास मौके पर शहर के तमाम चर्च, रेस्टोरेंट भी जगमगाते दिखे.


केरल


केरल में भी क्रिश्चियन समुदाय ने आज धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया. इस खास मौके पर कुछ वरिष्ठ बिशप और पादरियों ने विझिंजम में आधी रात की प्रार्थना सभा में मछुआरों की दुर्दशा, बफर जोन और राज्य में सांप्रदायिक गतिविधियों जैसे मुद्दों पर रोशनी डाली. उत्सव आधी रात की सामूहिक प्रार्थना के साथ शुरू हुआ, जो पूरे राज्य के चर्चों में आयोजित की गई. 


ये भी पढ़ें: Religious Tourist Place: पॉपुलर 'तीर्थस्थलों' में वाराणसी टॉप पर, फिर इन जगहों का आता है नंबर, OYO की रिपोर्ट