TV Actress Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (TV Actress Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले (Suicide Case) में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) ने रविवार को कहा है कि तुनिषा शर्मा की मौत के पीछे कोई 'लव जिहाद' एंगल (Love Jihad Angle) है, तो पुलिस (Police) इसकी जांच करेगी और जिम्मेदार शख्स की पहचान करेगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय (Justice) मिलेगा, तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत के आधार पर अभिनेता शीजान खान (Actor Seezan Khan) को गिरफ्तार करने और चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेजे जाने के बाद सांप्रदायिक एंगल से जोड़ा गया. 


वहीं मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया, 'तुनिषा शर्मा एक टीवी अभिनेत्री के तौर पर काम करती थीं. तुनिषा का शीजान खान से अफेयर चल रहा था. 15 दिनों पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद तुनिषा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि तुनिषा की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई है.' उन्होंने आगे कहा, "अब तक जांच चल रही है. आरोपी शीजान और मृतक तुनिषा दोनों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अब तक किसी अन्य संबंध, ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद का कोई एंगल नहीं मिला है."


शीजान पर Section 306  का मामला दर्ज 


माना जा रहा था कि तुनिषा शीज़ान खान के साथ रिलेशनशिप में थी और 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद तुनिशा कथित तौर पर डिप्रेशन में चली गई. शनिवार को 21 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने शूटिंग सेट पर आत्महत्या कर ली. इसके बाद शीजान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और पुलिस ने कहा कि वे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस केस की जांच कर रहे हैं.


शूटिंग सेट पर लटकी मिलीं तुनिषा शर्मा


महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) के वसई (Vasai) में एक सीरियल के सेट पर, तुनिषा शर्मा की लाश (Dead Body of Tunisha Sharma) वॉशरूम का दरवाजा तोड़े जाने के बाद अंदर लटकी मिली. सेट पर मौजूद लोगों ने बताया कि शूटिंग शेड्यूल के दौरान चाय के ब्रेक (Tea Break) के बाद तुनिषा टॉयलेट गई और वापस नहीं लौटी. जब पुलिस ने सेट पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो तुनिषा को फंदे से लटके हुए पाया. शीजान खान (Seezan Khan) को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद, उनके वकील शरद राय ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और सभी आरोप निराधार हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान