रूखे और दो मुंहे बालों से हर कोई परेशान रहता है. इससे छुटकारा पाने के लिए खासकर लड़कियां हेयर स्पा करवाती हैं, लेकिन कई बार घर के काम और ऑफिस के काम होने की वजह से उनके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं रहता है. ऐसे में वह निराश हो जाती है. लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकती हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


घर बनाएं हेयर मास्क


व्यस्त जीवन शैली के चलते अधिकतर लड़कियां पार्लर नहीं जा पाती है. लेकिन अब अब घर पर रहकर ही आसानी से कम खर्चे में हेयर स्पा और हेयर मास्क बना सकती हैं. इसके लिए आपको केले को मैश कर उसमें दही और शक्कर मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू से धो लें इससे आपको आराम मिलेगा.


अंडे का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं, अंडे को फैट ले और उसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट के बाद शैंपू से अपने बाल धो लें. ऐसा कर आप आसानी से हेयर मास्क कर सकती हैं.   


ऐसे करें हेयर स्पा


हेयर स्पा करने के लिए आपको अपने बालों को हल्का गर्म पानी और माइल्ड शैंपू से धोना होगा. फिर अपने बालों से सारा पानी निचोड़ लें. इन दोनों हेयर मास्क में से अपने बालों पर किसी भी एक मास्क को लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें. 30 मिनट तक ऐसा करने के बाद ठंडे पानी से शैंपू और कंडीशनर की मदद से अपने बालों को धो लें.  


इन बातों का रखें ध्यान


हेयर स्पा सप्ताह में एक या दो बार ही करें, आप हेयर मास्क में आप अपनी पसंद की कोई भी चीज शामिल कर सकते हैं. अगर आपको दोमुंहे और रूखे बाल ज्यादा है, तो आप 2 से 3 बार हेयर स्पा कर सकते हैं. हेयर स्पा करने के बाद बालों को धूप से बचाए. इन सब उपायों को कर आप आसानी से घर पर हेयर स्पा कर सकती हैं. इन सब के बाद भी अगर कुछ लोगों को आराम नहीं होता है, तो वह डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Summer Tips:गर्मी के दिनों में क्यों नहीं पहनने चाहिए शॉर्ट कपड़े? क्या ये पहुंचाते हैं स्किन को नुकसान