अधिकतर महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल कराती है, जिससे उनकी त्वचा चमकदार और सुंदर बने, फेशियल त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है और डेड स्किन को हटाता है. इसके अलावा फेशियल मसाज रक्त संचार को बेहतर बनाता है साथ ही त्वचा से टैनिंग को भी हटाता है.


फेशियल करने के फायदे


फेशियल करने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है और चेहरे का निखार बढ़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, फेशियल करने के बाद कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके चेहरे पर फुंसियां, रैशेज और एलर्जी हो सकती है. फेशियल करने के बाद स्किन मुलायम और चमकदार हो जाती है. अगर इस चमक को बरकरार रखना है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आईए जानते हैं उन चीजों के बारे में. 


इन चीजों को भूलकर भी न करें  


फेशियल करना त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन फेशियल के बाद आपको इन चीजों को नहीं करना चाहिए. जैसे फेशियल के 24 घंटे तक चेहरे को साबुन से नहीं धोना चाहिए, इससे आपको एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा फेशियल के कम से कम 12 घंटे तक आपको मेकअप नहीं करना चाहिए.


थ्रेडिंग या वैक्स से बचे


फेशियल करने के 5 से 6 घंटे तक आपको धूप के संपर्क में आने से बचना चाहिए, फेशियल के 24 घंटे तक थ्रेडिंग या वैक्स भी न करवाएं. ध्यान रहे फेशियल के बाद आपको गर्म पानी चेहरे पर नहीं लगाना है. इन सबके अलावा आपको स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए.


इसके लिए आप पर्याप्त नींद ले और दिन भर में 7 से 8 गिलास पानी पिए, स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन करें और तनाव कम लें. फेशियल कराने के बाद भूलकर भी इन कामों को ना करें, वरना इससे स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों में कितने दिन बाद तेल लगाना सही है? रोजाना तेल लगाना बालों के लिए खतरनाक?