फटे होठ शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं, ऐसे में लोग अपने होठों को मुलायम बनाने के लिए कई प्रयास करते हैं. अगर आप भी फटे होठों से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. फटे होठों पर नारियल का तेल लगाने से आपको एक-दो दिन में असर देखने को मिलेगा. नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होठों को मुलायम और हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं.


नारियल तेल का करें इस्तेमाल


सबसे पहले आपको अपने होठों को गुनगुने पानी से धोना होगा, होठों को सुखाकर इन पर हल्के हाथों से तेल की मालिश करें. नारियल तेल को आप रात भर अपने होठों पर लगा कर रखें, फिर दूसरे दिन सुबह उठकर ने गुनगुने पानी से धो लें इससे आपको दो दिन में असर देखने को मिलेगा.


एलोवेरा जेल का इस्तेमाल


इसके अलावा एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट और शांत रखने में मदद करता है. फटे हुए होठों को मुलायम बनाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. एलोवेरा जेल को आप रात में सोते वक्त अपने होठों पर लगा सकते हैं, फिर दूसरे दिन सुबह उठकर इन्हें धो लें. इससे भी आपको कुछ दिनों में आराम देखने को मिलेगा.


करें ये घरेलू उपाय


इन दोनों चीज के अलावा आप कुछ घरेलू उपाय को ट्राई कर सकते हैं. शहर फटे होठों को मुलायम बनाने में काफी मदद करता है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. वहीं चीनी का उपयोग कर आप होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं.  इन उपायों को कर आप आसानी से फटे होठों से छुटकारा पा सकते हैं कुछ लोगों को इन चीजों से एलर्जी हो सकती है अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर के सलाह जरूर है.


यह भी पढ़ें- Bleach Drawbacks: क्या आप भी यूज करती हैं केमिकल वाली ब्लीच? खराब कर सकती है आपकी स्किन