Astro Tips: अगर आप की भी आदत है रात में झूठे बर्तन छोड़ देने की तो आज से ही इस आदत को छोड़ दें. हिंदू धर्मशास्त्रों (Hindu scriptures) के मुताबिक हमारी कई आदतें हमारे लिए नुकसानदायक होती हैं. इसलिए हमारे लिए कई नियम बनाए गए हैं. जैसे सुबह जल्दी उठना, स्नान करना, पूजा-पाठ करना, रात के वक्त साफ-सफाई कर सोने जाना, सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाना.
इसी में एक नियम यह भी है कि रात के वक्त कभी भी जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करने से लक्ष्मी रुठ जाती हैं और आर्थिक नुकसान होने लगता है. आइए जानते हैं क्या कहता है नियम...
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बताया गया है कि अगर रात में जूठे बर्तन छोड़ा जाता है तो बर्तनों के अधिपत्य ग्रह मंगल नाराज हो जाते हैं. यह घर में दुखों का कारण बनता है. वहीं, रात के समय घर में जूठे बर्तन रहने से चंद्रमा और शनि भी नाराज हो सकते हैं. यह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है. ऐसा करने से मानसिक तनाव (Stress) भी बढ़ता है.
क्या कहता है धर्म
धर्म में भी साफ-सफाई पर जोर डाला गया है. पवित्रता की बात की जाती है. माना जाता है कि अगर घर गंदा है और साफ-सफाई नहीं है तो यह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है. इसलिए कभी भी रात में जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर की बरकत रुक सकती है. घर में जूठे बर्तन होने से नकारात्मक ऊर्जा भी फैल सकती है.
क्या कहता है शास्त्र
शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र है कि खाना खाने के तुरंत बाद ही जूठे बर्तन धोकर रख देने चाहिए. रात के वक्त तो जूठे बर्तन बिल्कुल भी नहीं छोड़ने चाहिए. इससे कई ग्रह नाराज हो सकते हैं और आप पर एक साथ कई समस्याएं आ सकती हैं. आपकी यह आदत सुख समृद्धि के लिए भी बाधक है. इसलिए अपनी इस आदत को आज से ही बदल लीजिए.
विज्ञान भी जूठे बर्तन छोड़ने से करता है मना
अब अगर इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण की बात करें तो विज्ञान भी यही सला देता है कि अगर आप रात में जूठे बर्तन छोड़ती हैं तो इसमें बचा हुआ खाना कई तरह की बैक्टीरिया को जन्म देता है. रात में ज्यादा वक्त मिलने से बैक्टीरिया की संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. ऐसे में रात में खाना खाने के बाद तुरंत जूठे बर्तन धो लेने चाहिए.
ये भी पढ़ें