प्यार एक खूबसूरत एहसास है जो आपको पूरी तरह बदल देता है. आपको हर तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिखाई देती हैं और आप हमेशा सकारात्मक सोचते हैं. हालांकि कई बार ये सिर्फ एक आकर्षण होता है जो कि दो-चार मुलाकातों में खत्म हो जाता है. अगर आपको कोई इंसान बहुत पसंद हैं और आप इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि ये प्यार है या सिर्फ अटैक्शन तो आप खुद से ही कुछ सवाल पूछें, आपको जवाब मिल जाएगा.


पहले से ज्यादा खुश रहते हैं आप- जब आप उस इंसान के साथ होते हैं तो आप खुद से भी प्यार करने लगते हैं. उन्हें देखकर आपकी आंखें चमक उठती हैं, आप मुस्कुराते हैं और आपका दिल खुशी से झूम उठता है. ये सारी भावनाएं आपको एकदम से महसूस होती हैं. अगर आप उस व्यक्ति को अपने आस-पास पाकर बहुत खुश होते हैं, तो यकीन मानिए कि आप प्यार में हैं.


सबसे ज्यादा उन्हें प्राथमिकता देना- अपनी सारी जरूरतों के बीच आप उन्हें ही सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. आप उन्हें सबसे महत्व देने लगे हैं. अपना पूरा समय उनके साथ बिताना चाहते हैं. उनके साथ हंसना-रोना सब पसंद आता है. अगर आप बस किसी भी तरह उनके साथ रहना चाहते हैं तो आप सच्चे प्यार में पड़ गए हैं.


नई चीजें आजमाने लगे हैं- अगर आप स्वभाव से इंट्रोवर्ट हैं लेकिन आप उस व्यक्ति के लिए नई चीजों को आजमाने के लिए उत्सुक रहते हैं, तो आप प्यार में हैं. यह एक्साइटमेंट इसलिए होता है क्योंकि आप भी वहीं करना चाहते हैं जो आपके पार्टनर करते हैं ताकि वो आपको अधिक पसंद करने लगें.


उनकी राय को ज्यादा महत्व देना- आप जिससे प्यार करते हैं उसकी राय को खुद से भी ज्यादा महत्व देने लगते हैं. आपकी ये आदत बताती है कि आप उस व्यक्ति की कितनी परवाह करते हैं और उसे कितना चाहने लगे हैं. 


शादी के बाद का कड़वा सच, हर कपल को फेस करनी पड़ती हैं ये 3 चुनौतियां


युवा दिखने से लेकर खुश रहने तक, प्यार में पड़ते ही आने लगते हैं ये चौंकाने वाले बदलाव