Jewellery Cleaning Tips : गहने और जेवरात यानी ज्वैलरी जितनी चमकती है, उतनी ही शानदार लगती है. लेकिन आप हर वक्त गहने नहीं पहनते इसलिए कई बार रखे रखे ही इनका रंग उतर जाता है और इनकी चमक कमजोर हो जाती है. ऐसे में कई लोग सुनार के पास जाकर अपने गहनों की सफाई करवाते हैं. लेकिन अगर आप सुनार के पास नहीं जाना चाहते हैं तो घर पर ही कुछ आसान तरीकों से अपने गहनों की शानदार सफाई कर सकते हैं. इससे कम ही खर्च में आपके गहने बिलकुल नए गहने की तरह चमकने लगेंगे. 

 

गहने साफ करने के आसान टिप्स  (Easy tips to clean jewelley)

 

टूथपेस्ट 

आप टूथपेस्ट की मदद से गहनों को साफ कर सकते हैं. अगर आपके पास हीरे की अंगूठी है या फिर हीरे का कोई गहना है तो इस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा दीजिए और कुछ देर हल्के हाथ से मसाज कीजिए. इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए. इसकी चमक पहले जैसी हो जाएगी. 

 सोडा 

सोडा की मदद से भी आप अपनी ज्वैलरी साफ कर सकते हैं. आपके पास कीमती स्टोन ज्वैलरी है तो रात को सोडा के पानी में इस ज्वैलरी को डाल दीजिए. रात भर में सोडे की मदद से स्टोन ज्वैलरी की गंदगी साफ हो जाएगी और सुबह आपको चमकती हुई ज्वैलरी मिलेगी. इसे साफ कपड़े से साफ करें और पहन लीजिए. 

 

मीठा सोडा 

इसी तरह आप खाने वाले यानी मीठे सोडे से भी अपने चांदी के गहनों और बर्तनों को साफ कर सकते हैं. बेकिंग सोडा लीजिए और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पतला सा पेस्ट बना लीजिए. इसे चांदी के बर्तन या गहने पर लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिए और फिर स्पंज की मदद से कुछ देर मसाज कीजिए. अब साफ पानी से धो लीजिए और फिर देखिए आपकी चांदी की ज्वैलरी बिलकुल नए की तरह चमकने लगेगी. 

 

टमाटर की चटनी 

टमाटर की चटनी में सिट्रिक एसिड होता है और इसी वजह से इससे ज्वैलरी की अच्छी सफाई होती है. अपनी ऑक्सीफाइड ज्वैलरी को साफ करने के लिए टमाटर की चटनी काफी कारगर रहेगी. इसे टूथब्रश में लीजिए और हल्के हाथ से ज्वैलरी पर मसाज कीजिए. 

 

वाइट विनेगर 

सफेद सिरका भी अपनी खटास के चलते सोने और चांदी के गहनों की सफाई के काम आता है. सबसे पहले आधा कप सफेद सिरका लीजिए. इसमें जरा सा बेकिंग सोडा मिला दीजिए, अब अपने गहने को इसमें भिगोकर दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद इसे निकाल कर साफ पानी से धो लें. इससे आपका गहना बिलकुल चमकने लगेगा.

 

यह भी पढ़ें