Rajkumar Rao Marriage Tips: एक्टर राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी की है. ये दोनों बॉलीवुड के उन चुनिंदा कपल्स में से एक हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही साथ में थे. एक्टिंग में करियर बनाने के दौरान दोनों की ज़िंदगी में भले ही कितनी चुनौतियां क्यों न आईं, लेकिन राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया. इन दोनों का प्यार किसी भी कपल को अपना रिश्ता मजबूत और प्यारभरा बनाने के लिए मिसाल है. पत्रलेखा ने राजकुमार राव के जन्मदिन पर उनके लिए सोशल मीडिया पर एक लैटर लिखा था, जिसमें कई बातों का जिक्र किया था. 


पत्रलेखा ने कहा कि जब राजकुमार राव बहुत ज्यादा कमाते नहीं थे तो भी उन्हें खुश करने के लिए कुछ न कुछ प्लान करते रहते थे. एक बार राजकुमार राव ने पत्रलेखा को उनकी पसंद का एक बहुत ही महंगा पर्स गिफ्ट किया था. जिसे वो बहुत संभाल कर रखती थीं, लेकिन एक बार वो लंदन गई थी तो वहां किसी ने उनका वो पर्स चुरा लिया. पत्रलेखा ने इस बारे में रो-रो कर राजकुमार राव को बताया था. उन्हें पर्स में रखे सामान से ज्यादा अपने पर्स की चिंता थी. उससे उनके इमोशन्स जुड़े थे. इसके बाद जब वो होटल पहुंची तो सेम वैसा ही पर्स राजकुमार राव ने उनके कमरे में भिजवा रखा था. इससे आप दोनों प्यार और फीलिंग्स को समझ सकते हैं. पत्रलेखा कहती हैं कि वो इस इंसीडेंट को जिंदगीभर नहीं भुला पाएंगी.


1- प्यार का अहसास है जरूरी- आप अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं इसका अहसास कराते रहना चाहिए. भले ही आप कम कमाते हों लेकिन कुछ दिल को छू लेने वाले गिफ्ट या सरप्राइज प्लान करने से खुशी मिलती है. फिर चाहे आप 10 रुपए का फूल ही क्यों न लेकर दें. प्यार में स्पेशनल मोमेंट्स प्लान करते रहने से ताजगी बनी रहती है. 


2- तोहफे की अहमियत समझें- अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ गिफ्ट लाता है तो उसे संभालकर रखें. इससे देने वाले को अच्छा लगता है. ये सिर्फ तोहफे नहीं होते हैं, बल्कि लव, केयर, बॉन्ड, सिन्सेरिटी जैसे कई इमोशन्स को जाहिर करने का जरिया होते हैं. 


3- अपने साथी का सम्मान करें- हमेशा अपने साथी का सम्मान करना चाहिए. अगर कोई दूसरा उसके आत्मसम्मान को कम करने की कोशिश करे, तो आपको अपने पार्टनर के लिए स्टैंड लेना चाहिए. इससे पता चलता है कि आपके मन में पार्टनर के लिए प्यार और इज्जत है. 


4- साथ होना ही काफी है- अपने पार्टनर को हमेशा अपना साथ देने का अहसास करवाते रहना चाहिए. बुरे और अच्छे सभी समय में अपने साथ का साथ निभाएं. पार्टनर के इमोशनली चैलेंजिंग समय में उनके साथ रहें. इस तरह आपका रिश्ता और मजबूत बनता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से Sorry नहीं कहना तो लड़ाई खत्म करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स