पटनाः आरटीआई एक्टिविस्ट और बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा की प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या के मामले में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया. पीसीआई ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी एसके सिंघल से रिपोर्ट मांगी है. एक आधिकारिक बयान में पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने पत्रकार अविनाश झा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर चिंता व्यक्त. पीसीआई ने एक बयान में कहा कि मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है.


पुलिस ने छह लोगों को किया है गिरफ्तार


पुलिस ने बुद्धिनाथ झा की हत्या का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना था कि प्रेम-प्रसंग में हत्या हुई है. बेनीपट्टी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी थी. एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया गया है जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मगध विश्वविद्यालय के VC ने किया 30 करोड़ की सरकारी राशि का दुरुपयोग, बताते थे कुछ और करते थे कुछ


पुलिस का कहना था कि जांच और गिरफ्तारी के बाद घटना में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है. पहले एक महिला पूर्णकला देवी की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद रोशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला पूर्णकला देवी के साथ पवन का जबरदस्ती वाला प्रेम था जबकि बुद्धिनाथ झा के साथ महिला ने प्रेम की बात स्वीकार कर ली है. ये सभी पूर्व में आस्था नाम की संस्था में एकसाथ काम करते थे. बाद में सभी अलग हो गए लेकिन इसी दौरान रोशन का बुद्धिनाथ के साथ अनबन हो गया.


बुद्धिनाथ झा ने अबतक सिर्फ एक ही आरटीआई किया


हालांकि डीएसपी ने दोनों के बीच किसी तरह का लेनदेन की बात को नकार दिया था. पुलिस ने कहा था बुद्धिनाथ झा ने अभी तक एक आरटीआई किया था. उस आरटीआई से कुछ पर कारवाई और कुछ पर फाइन हुआ था. उन्होंने बुद्धिनाथ झा को पत्रकार मानने से इनकार करते हुए कहा कि हमने कभी पत्रकारिता करते हुए उसे नहीं देखा है. बता दें कि बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा का शव 13 नवंबर को बेनीपट्टी-बसैठ एसएच-52 के पास उरेन गांव से बोरे में बंद बरामद हुआ था. 23 वर्षीय बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर की रात से गायब था.



यह भी पढ़ें- हेरा शहाब से ज्यादा चर्चा थी उनके पिता की शादी, शहाबुद्दीन ने हिना से किया था प्रेम विवाह, एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों