How To Fix Household Gadgets: आजकल कई लोग कार के लिए स्मार्ट चाबी (Smart Key For Car) का इस्तेमाल पसंद कर रहे हैं. इन चाबियों में सेंसर होता है जो कार से दूर रहने पर भी उसका दरवाजा खोल सकता है और बंद कर सकता है. लेकिन इन चाबियों की स्मार्टनेस की भी एक सीमा होती है. कार से ज्यादा दूर चले जाएं तो यह काम करना बंद कर देती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने कार पार्किंग में खड़ी कर दी और पार्किंग से बाहर निकलने पर आपको यह ख्याल आया कि कार लॉक करना भूल गए तो आपको वापस लौटकर कार को लॉक करना होगा.


कार की रिमोट चाबी का दायरा कैसे बढ़ाएं?


लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कार से थोड़ा दूर खड़े होकर भी आप उसे लॉक कर दें, तो इसका भी एक देसी जुगाड़ है. आप बस चाबी के मेटल वाले हिस्से को अपनी ठुड्डी के नीचे रखें और फिर चाबी को दबाएं. गाड़ी लॉक हो जाएगी. यह कोई जादू नहीं बल्कि इसके पीछे विज्ञान है. दरअसल, हमारे सिर में कई फ्लूइड्स ऐसे हैं जो सेंसर के सिग्नल के लिए बढ़िया कंडक्टर की तरह काम करता है. इसलिए, कार से दूर रहने पर भी चाबी से निकलने वाले निर्देश को कार का लॉक सिस्टम समझ जाता है और उसका अनुपालन करते हुए लॉक हो जाता है.


पानी में गिर जाए फोन तो क्या करें?


अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो उसे फौरन बाहन निकालें और बैट्री को सुखाएं. फिर उसे चावल के डब्बे में रख दें. चावल के डब्बे में फोन की बैट्री को रखने से उसका सारा मॉइस्चुराइजर सोख लिया जाएगा और फोन वापस काम करने लगेगा.


फोन तेजी से डिस्चार्ज होने लगे तो क्या करें?


कई बार ऐसा होता है कि हमने फोन अपनी जेब में रखा है और बिना ज्यादा इस्तेमाल के भी उसकी बैट्री तेजी से डिस्चार्ज हो रही है, तो इसकी एक वजह यह है कि आपके शरीर का तापमान जो करीब 98.6 डिग्री का होता है उसकी वजह से आपकी जेब गर्म हो जाती है जिसकी वजह से  वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है.इसलिए फोन को जेब की जगह पर्स में रखें.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: बैंक एकाउंट नंबर नहीं जानते तो भी ऑनलाइन कर सकते हैं पैसों की लेन-देन, जानें यह आसान तरीका


Kaam Ki Baat: डेस्टिनेशन जानने के बाद ट्रिप कैंसिल नहीं कर सकता कैब ड्राइवर, जान लीजिये यह नियम