Madhya Pradesh News: वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोगा जी के जन्मोत्सव के तहत रविवार को समस्त सफाई मित्रों का अवकाश है. इस वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम इंदौर और शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा राजवाड़ा से स्वच्छता जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर मंत्री, महापौर और विधायक द्वारा राजवाड़ा, शिव विलास पैलेस, गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार, गोपाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान के तहत झाड़ू लगाई गई और कचरे का संग्रहण भी किया गया. 


महापौर ने झाड़ू लगाकर की सफाई 
वहीं रविवार सुबह गोगा नवमी के अवसर पर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने राजवाड़ा पर झाड़ू लगाकर सफाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में अब तक जो भी आयोजन हुए हैं उनमें शहर के सफाई कर्मी उस आयोजन के दौरान होने वाले कचरे को साफ करते हुए पीछे-पीछे चलते हैं. गोगा नवमी के अवसर पर निकलने वाले चल समारोह के दौरान नगर निगम की टीम के साथ वे खुद चल समारोह से निकले और कचरे की सफाई भी की. साथ ही शहर के समस्त 85 वार्डों में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, बैंकिंग, रहवासी, शिक्षण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित हुए और क्षेत्र में सफाई की गई.




MP News: देवास में 50 साल से नहीं पूरी हुई पुलिया बनाने की मांग, जान का जोखिम उठाकर पहुंचते हैं श्मशान घाट, वीडियो वायरल


सफाईकर्मी हैं एक दिन की छुट्टी पर
गौरतलब है कि, वाल्मीकि समाज के गोगा नवमी त्यौहार के चलते शनिवार रातभर छड़ी निशान और चल समारोह निकाले गए जिसके चलते सफाईकर्मी अवकाश पर हैं. अब तक शहर स्वच्छता में 5 बार नंबर वन बन चुका है जिसका श्रेय सभी सफाई कर्मी बंधुओं को जाता है. 1 दिन अवकाश के चलते मंत्री, विधायक, महापौर और सभी सामाजिक संगठनों द्वारा स्वक्षता जनभागीदारी अभियान के तहत शहर की सफाई की गई.




Singrauli News: सिंगरौली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन एनएच 39 का मलबा ढह कर घर में घुसा, 7 घायल