Traffic Challan Rules: अक्सर लोग जल्दबाजी और लापरवाही के कारण ट्रैफिक नियमों को तोड़ते रहते हैं. हालांकि इन नियमों को फॉलो करना इतना मुश्किल काम भी नहीं है फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं जिसके कारण कई बातें उन्हें चालान का भी सामना करना पड़ता है. यदि आपकी गाड़ी का भी कोई चालान कटा है तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आप अपने घर से ही अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं. 


क्या है ई-चालान?


ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए और ई-चालान को बेहतर बनाने के लिए अधिकतर सड़कों के सिग्नल और टर्निंग पॉइंट पर सेंसर द्वारा संचालित कैमरे लगवाए गए हैं जिनमें अगर आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं तो आपके वाहन का ई चालान तुरंत आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है.  


ऑनलाइन ऐसे चेक करें चालान स्टेटस


अपने वाहन के चालान की स्थिति की जांच हेतु सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट को ओपन करना होगा उसके बाद आपको नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 


Step 1: ई-चालान परिवहन वेबपेज पर जाएं. 


Step 2: अपने गाड़ी का नंबर या चालान वाहन नंबर दर्ज करें. 


Step 3: फिर, कैप्चा कोड दर्ज करके और "विवरण प्राप्त करें" का विकल्प चुनें.


Step 4: अब अपने ई-चालान का चुनाव करें. जिसमें आपको चालान की लंबित राशि और उसके कारण का विवरण दिखाई देगा.


Step 4: ई चालान ऑनलाइन पेमेंट बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको आपका पेमेंट सक्सेज होने का मैसेज दिखाई देगा.


ऑफलाइन चालान जमा करने का तरीका 


इसके लिए आपको अपने शहर के किसी भी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जाकर आप अपने ट्रैफिक चालान का भुगतान कर पाएंगे. यदि चालान के वक्त आपको कोई रसीद या दस्तावेज दिया गया है तो उसे अपने साथ जरुर लेकर जाएं.


यह भी पढ़ें :-


Bike Riding Tips: रोज हेलमेट पहनते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना हो जाएगा नुकसान 


Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI