Problem of Helmet Sweating: टू-व्हीलर वाहन चलाते समय हर व्यक्ति को सुरक्षा के लिए  हेलमेट पहनने का नियम अनिवार्य है. ऐसा न करने पर आपके वाहन का चालान भी काटा जा सकता है. बाइक चलाने वाले लोगों की मानें तो उन्हें इसके कारण कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है जिसमें एक सबसे बड़ी समस्या बालों को लेकर है. हेलमेट पहनने से हेयरस्टाइल तो खराब हो ही जाता है साथ ही बालों के तेजी से टूटने की भी समस्या होने लगती है और प्रतिदिन लंबे समय तक हेलमेट पहनने से यह समस्या गंभीर हो सकती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस परेशानी से बच सकते हैं.  


हो सकते हैं गंजेपन का शिकार


अधिक समय तक हेलमेट पहने रहने से आपके बालों को खतरा हो सकता है, क्योंकि लगातार हेलमेट पहनने से सिर का पसीना ठीक से सूख नहीं पाता और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिससे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. लंबे समय तक ऐसी समस्या रहने से आप गंजे भी हो सकते हैं. इस नुकसान से बचने के यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को आपको ज़रूर अपनाना चाहिए.



  • हेलमेट को प्रतिदिन अच्छे से साफ करके ही पहनना चाहिए क्योंकि इसके भीतरी परत में लगे फोम पसीने से गीले हो जाते हैं जिनमें फंगस पनप सकता है.

  • हेलमेट को निकालने के बाद किसी साफ सुथरे और हवादार जगह पर रखें जिससे उसमें लगा पसीना ठीक से सूख जाए.

  • लंबी यात्रा के दौरान संभव हो तो थोड़े थोड़े अंतराल पर रुककर हेलमेट को उतार देना चाहिए जिससे आपके बाल और हेलमेट दोनों को सूखने का मौका मिल सके.

  • हेलमेट पहनने से पहले अपने सिर को किसी सूती कपड़े से बांध लेना बहुत कारगर साबित होता है और इससे आपके बालों के झड़ने का खतरा काफी कम हो जाता है. 

  • मार्केट में कई प्रकार के बिफोर हेल्मेट कैप (Helmet Skull Cap) भी उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इन्हें प्रतिदिन धोना आवश्यक है.


यह भी पढ़ें :-


8 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई नई Mahindra Bolero Pickup, सिर्फ 25 हजार में बन सकते हैं मालिक


Discount Offers on Cars: धांसू फीचर्स वाली इन कारों पर Tata Motors दे रही है बंपर छूट, 45 हजार तक की करें बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI