Online Portal for Pension Complaint: रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने रिटायर हो चुके सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) की शुरुआत की है. इस पोर्टल का नाम है रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल (Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal). देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने 'आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे' पर इसकी घोषणा की है. उन्होंने इसके बारे में बताया कि इस पोर्टल के जरिए अब पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे पूर्व सेनानी कल्याण विभाग (DESW) के सामने दर्ज करा सकते हैं.


सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर उन्होंने बताया, 'मुझे रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका मकसद ईएसएम की पारिवारिक पेंशन (Family Pension) से जुड़ी शिकायतों और उनके आश्रितों की शिकायतों का निवारण करना है.' उन्होंने कहा कि इस पोर्टल की मदद से आप वर्तमान और भविष्य में सभी पेंशनभोगियों (Pensioners) की मदद करेगा.






 


ये भी पढ़ें: Fixed Deposits: इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, किया FD की ब्याज दरों में इतने प्रतिशत का इजाफा


इस तरह दर्ज कर सकते हैं अपनी शिकायत
-रक्षा मंत्री ने बताया कि पोर्टल पर कोई भी पूर्व सैनिक कर सकता है.
-इसके लिए उसे केवल अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराएं.
-इसके बाद से आवेदक के रजिस्टर्ड नंबर (Registered Mobile Number) के लिए एसएमएस (SMS) खुद जारी हो जाएगा.
-इसके अलावा email ID रजिस्टर करने पर पोर्टल द्वारा आपके ईमेल पर शिकायत (email on Complaint)  में चल रही कार्रवाई की जानकारी आवेदक को दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें: PAN Card: खो गया है पैन कार्ड तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह करें Duplicate पैन कार्ड के लिए आवेदन