Birth Certificate: कुछ कागजात ऐसे होते हैं जिनकी आजीवन जरूरत पड़ी है. ऐसा ही एक बेहद जरूरी दस्तावेज है जन्म प्रमाण पत्र. तमाम सरकारी योजनाओं,शिक्षा संबंधी कामों और कई अन्य चीजों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में यह जरूरी है कि नवजात शिशु के जन्म के 21 दिन के अंदर इसे बनवा दिया जाए. इसे बनवाने को लेकर क्या प्रक्रिया है इसके बारे में लोगों को पता होना जरूरी है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे-


ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते हैं-


ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जन्म प्रमाणपत्र को बनवाया जा सकता है. जरूरी नहीं है कि इसके लिए हर राज्य में एक ही जैसी प्रक्रिया हो. ऐसे में हम आपको एक सामान्य प्रक्रिया बताएंगे.


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-


अगर संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन सुविधा है तो उस पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर आपको लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आपको जन्म प्रमाणपत्र संबंधी लिंक पर जाना होगा. आवेदन के में फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारियों को बिल्कुल सही-सही भरें साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें. यह जरूरी है कि कि सब्मिट करने के बाद आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है उसे अपने पास नोट कर लें.


यह है ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया-


जन्म प्रमाण पत्र को ऑफलाइन माध्यम से बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म लेकर आएं. इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को बिल्कुल सही-सही भरें. इसके अलावा जो भी आवश्यक कागजात मांगे गए हैं उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दें. पूरी तरह से बिना गलती के भरा गया आवेदन फॉर्म तहसील में जमा करा दें. इस पूरी प्रक्रिया के बाद कुछ ही दिनों में नवजात का जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: मेट्रो जैसी एडवांस बनेंगी पैसेंजर ट्रेनें, डिजिटल डिस्प्ले से पता चलेगा कौन सा स्टेशन आया और कौन सा आने वाला है


Kaam Ki Baat: सरपट दौड़ेगी कार, नहीं होगी दुर्घटना, सुरक्षित सफर के लिए रखें इन बातों का ध्यान