Delhi Election: 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम पहुंची शाहदरा, जानिए क्या कहती है यहां की जनता
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों/पाठकों के लिए खास शो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' लेकर आया है. 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' शो के जरिए सीधे हम आपको आम लोगों के बीच ले जाते हैं. उनसे बातचीत करते हैं और समस्याओं और विशेषताओं से रूबरू कराते हैं. दिल्ली के आधा दर्जन इलाकों का मूड समझने के बाद आज 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम शाहदरा विधानसभा पहुंची.
पिछली बार बीजेपी अकाली गठबंधन से उम्मीदवार रहे विजेंद्र सिंह संटी लोगों से मिल रहे थे. अकाली दल भले ही इस बार चुनाव मैदान में नहीं है लेकिन अकाली दल से जुड़े लोग बीजेपी के लिए लगे हुए हैं. पब्लिक की बात और बीजेपी के दावे को तह तक समझने के लिए हम पार्क से आगे बढ़े.
पड़ताल करते हुए रात होने को थी और पास में ही एक जिम चल रहा था जहां बड़ी संख्या में लोग दिख रहे थे. हमने सेहत बनाने वाले लोगों से जाना कि दिल्ली में किस पार्टी की सियासी सेहत दुरुस्त रहेगी. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है.
बीजेपी और आप के दावे के बाद बारी थी कांग्रेस के दावे को समझने की. लिहाजा हम पहुंचे कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र नाथ गुप्ता के पास. नरेंद्र पहले भी विधायक रह चुके हैं.
ऑटो राजा की टीम चल पड़ी आप के उम्मीदवार और स्पीकर राम निवास गोयल के घर की ओर जो विवेक बिहार में रहते हैं.
यहीं पर मोहल्ले की कुछ महिलाएं टहल रही थी. हमने फौरन रुख कर लिया महिलाओं की ओर और उनसे चुनाव पर सवाल पूछ लिये.