अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था. आज पहली पुण्यतिथि पर वाजपेयी को याद किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि देने के लिए अटल स्मारक पहुंचे.

ABP News Bureau Last Updated: 16 Aug 2019 10:40 AM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक ‘सदैव अटल’ जाएंगे...More

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम उनके शब्दों को याद करें: ''बंदूक कोई समस्या नहीं सुलझा सकती है. मुद्दों को इन्सानियत, जम्हूरियत और कश्मीरीयत के तीन सिद्धांतों से ही हल किया जा सकता है. ”