ABP SURVEY: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीट मिलने की उम्मीद, नेशनल कॉन्फ्रेंस जीत सकती है 3 सीटें

स्थानीय पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस 13 में से 9 सीटें जीतती दिख रही है और हरियाणा में बीजेपी 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी को जीत हासिल होती दिख रही है. उत्तराखंड की 5 में से 4 सीटों पर BJP को जीत मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 2 सीटें, कांग्रेस 1 सीट और नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Mar 2019 09:03 PM

बैकग्राउंड

ABP SURVEY: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एबीपी न्यूज ने पत्रकारों...More

देश के 5 उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कराए गए सर्वे के मुताबिक मिलीजुली तस्वीर सामने आ रही है. जहां हिमाचल में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है तो पंजाब में कांग्रेस 13 में से 9 सीटों पर कब्जा कर सकती है. हरियाणा में बीजेपी को 10 में से 8 सीटें मिलने की उम्मीद बन रही है तो उत्तराखंड की पांच सीटों में से चार पर बीजेपी का दबदबा बनता दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर को देखें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 सीटें, बीजेपी को 2 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है.