बीजिंग: चीन में फैले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चीन के एनएससी के अनुसार सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है.


आयोग ने बताया कि शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए. उसने बताया कि शनिवार को 315 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 85 लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


आयोग ने बताया कि कुल 2,110 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और कुल 19,544 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने का संदेह है. कुल 328 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए
चीन के वुहान से फैलते हुए अब कोरोना वायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है. अब तक कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं. थाईलैंड में छुआछूत से कोरोना वायरस फैलने का पहला मामला सामने आया है. चीनी पर्यटक की वजह से एक टैक्सी ड्राइवर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. थाईलैंड में एक ही दिन में कोरोना वायरस को लेकर 5 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब थाईलैंड मे कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की संख्या 19 तक पहुंच गई है.


नोवेल कोरोना वायरस वायरस सी-फूड से जुड़ा है
नोवेल कोरोना वायरस का ताजा मामला चीन के वुहान प्रांत में सामने आया. यहां पांच जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस अभी विकसित हो रहा है.डब्ल्यूएचओ की प्राथमिक जांच से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. दुर्लभ स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं.


सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी भी शख्स के संपर्क में आने से बचें
वहीं सभी सामान्य जनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें. (किसी भी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें). घर में हर किसी को हर समय हाथ की सफाई रखनी चाहिए और हाथ धोना चाहिए, विशेष तौर पर छींकने या खांसने के बाद.


चीनी अधिकारी ने बताया क्यों बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण

ब्रिटेन ने किया ईयू से अलग होने का एलान, नीली, लाल और सफेद रोशनी में नहाईं लंदन की सरकारी इमारतें