Expensive Paintings: आपने अक्सर देखा होगा कि पेंटिंग्स को काफी महंगे दाम पर खरीदा जाता है. कई दफा तो पेंटिंग की बोलियां लगाई जाती हैं. अमीर लोग करोड़ों में पेंटिंग्स को खरीदते हैं. करोड़ों की पेंटिंग्स के बारे में सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं, उन्हें लगता है कि आखिर इस पेंटिंग में ऐसा क्या है कि इसकी कीमत करोड़ों में है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए आज की खबर में आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. 


टैक्स बचाने के लिए 


इंस्टाग्राम यूजर प्रांजल कामरा के अनुसार, दुनिया में कुछ लोग टैक्स बचाने के लिए पेंटिंग्स को महंगे दामों पर खरीदते और बेचते हैं. प्रांजल बताते हैं कि पेंटिंग से मिली रकम को एक्जीबिशन में दान कर दिया जाता है. इससे टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा लिया जाता है यानी इनकम टैक्स में छूट मिल जाती है. 


टैक्स में कैसे बचत होती है, यह हम आपको समझाते हैं. दरअसल, कोई अमीर आदमी किसी पेंटिंग को खरीदता है. फिर उसे अपने घर में न लगाकर किसी अन्य स्थान जैसे कि एयरपोर्ट पर लगा देता है. फिर पेंटिंग को मशहूर बनाया जाता है. इसके बाद पेंटिंग की बोली लगाई जाती है. पेंटिंग को लाखों और करोड़ों में बेच दिया जाता है. फिर पेंटिंग से कमाई रकम को किसी संस्था में दान कर दिया जाता है. दान की गई रकम जितना टैक्स, उस अमीर शख्स के लिए फ्री हो जाता है. 


मान लीजिए पेंटिंग 30 लाख की थी, लेकिन मशहूर होने के बाद पेंटिंग 90 लाख की बिकी. फिर 90 लाख को किसी संस्था को दान कर दिया गया तो 30 लाख खर्च कर, उस शख्स के लिए 90 लाख की टैक्स बचत हो जाती है. हालांकि, हर मामले में ऐसा नहीं होता है. 


कलाकार की सालों की मेहनत


एक कलाकार किसी पेंटिंग को परफेक्ट तरीके से बनाने के लिए सालों मेहनत करता है. उसकी सालों की मेहनत की वजह से ही वह किसी पेंटिंग को कुछ मिनटों में ही परफेक्ट बना देता है. एक वजह यह भी है कि कलाकार अपनी पेंटिंग की कीमत ज्यादा रखते हैं. 


एक ऐसा ही किस्सा पिकासो और एक महिला का है. पिकासो से एक महिला ने पेंटिंग बनाने के लिए कहा. उन्होंने 30 सेकंड में पेंटिंग बना दी, जो वाकई काफी सुंदर थी. महिला ने पेंटिंग की तारीफ की, लेकिन फिर पिकासो ने कहा कि इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर है. महिला हैरान हो गई. तब पिकासो ने कहा कि इस 30 सेकंड की पेंटिंग को 30 सेकंड में बनाने के लिए, मैंने 30 साल मेहनत की है. इस वजह से पेंटिंग की कीमत 30 मिलियन डॉलर है. 


बहस में भी बढ़ जाती है कीमत


कई दफा नीलामी के समय लोग बहस में भी बोली को बढ़ा देते हैं. अपनी नाक को ऊंची रखने के लिए या सामने वाले शख्स को नीचा दिखाने के लिए पेंटिंग्स को बहुत ज्यादा बोली लगाकर खरीद लिया जाता है. इसके अलावा, मशहूर कलाकार की पेंटिंग के दाम तो हमेशा ही ज्यादा होते हैं. 


स्टेटस बनाए रखने के लिए


कुछ लोगों को पेंटिंग का शौक होता है तो कुछ कला को बढ़ावा देना चाहते हैं. इसके अलावा, कुछ अमीर लोग अपने स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए भी महंगी पेंटिंग खरीदकर अपने घर या दफ्तर में लगाते हैं. 


यह भी पढ़ें - कभी सोचा है कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है? समझिए टेस्ट को कैसे पहचानती है आपकी जीभ