Mobile Recharge Plan: भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए कंपनियों द्वारा अलग अलग तरह के प्लान निकालकर उनको लुभाया जाता है. ऐयरटेल से लेकर जियो,वी आई जैसी कंपनियों प्रीपेड और पोस्टपेड में कई तरह के प्लान उपलब्ध कराती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इन सभी कंपनियों द्वारा दिये जा रहे प्लान के बारे में यह सोचा है कि इनकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की ही क्यों होती है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि 28 दिन तक रीचार्ज वैलिडिटी का महीना रखने के पीछे असल कारण क्या है-


क्यों 28, 56 या 84 दिन के ही होते हैं इंटरनेट प्लान-


भारत में कंपनियों द्वारा 28 दिन का इंटरनेट प्लान दिया जाता है. पहले कुछ ही कंपनियों द्वारा 28 दिन के प्लान दिये जाते थे लेकिन अब सभी कंपनियों के प्लान की वैलिडिटी एक जैसी ही होती है. इस तरह के प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 12 रिचार्ज की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं. 28 दिन के प्लान के कारण जिस महीने में 30 दिन होता है उसमें 2 दिन और अगर 31 का महीना होता है तो 3 दिन शेष बच जाता है.


अगर फरवरी का महीना 28/29 का हो तो भी 28/29 दिन पूरे साल में अतिरिक्त मिल जाते है जिससे एक एक्स्ट्रा रिचार्ज आपको करना पड़ता है.  इस तरह कंपनियों को हर साल एक महीने के अधिकतम रिचार्ज का फायदा होता है. हालाँकि बीएसएनएल द्वारा अभी भी 30 दिन का प्लान दिया जाता है.


क्या है 28 दिन के प्लान पर ट्राई का स्टैंड-


कुछ समय पहले यह बात सामने आयी थी की ट्राई द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन के जगह 30 दिन का प्लान दिये जाने के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी. लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी गाइडलाइन ट्राई द्वारा जारी नहीं की गयी है और सभी कंपनियों के प्लान पहले जैसे ही चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact: हाथियों को पहले ही लग जाता है भूकंप का पता, पर कैसे


              Interesting Facts About Ants: अपने साथियों को बचाने के लिए शहादत देने वाली चींटियां, जानिए इनसे जुड़े दिलचस्प तथ्य