दुनियाभर में सांपो की कई प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें कई विषैले सांप भी शामिल हैं. भारत में सांपों की 300 से भी ज्यादा प्रजाति पाई जाती है. आज हम बात करेंगे भारत के सबसे जहरीले सांप की जिसके काटने से व्यक्ति के मौत की संभावना सबसे ज्यादा होती है. आइये जानते हैं इसके बारे में.
किंग कोबरा सबसे खतरनाक
भारत में सांपों की 300 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से 66 सांप ऐसे होते हैं जो जहरीले बाकी 42 सांप कम जहरीले और सांपों की 23 प्रजातियां ऐसी होती है जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. बता दें कि किंग कोबरा भारत ही नहीं दुनिया का सबसे लंबा और जहरीला सांप है. यह 18 फीट तक लंबा हो सकता है. भारत में ये घने जंगलों ठेंडे दलदलों बांस के झुरमटों में पाया जाता है. ये इतने खतरनाक होते हैं कि ये अन्य सांपों का भी शिकार करते हैं. यह जमीन से 2 मीटर तक ऊपर अपना सिर उठा सकता है. किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है जिसके काटे से लकवा सांस रुकना और मौत भी हो सकती है. सबसे ज्यादा सांप काटने से मौत भारत में
भारत में सांप से मौत की संख्या अधिकतर ग्रामीण इलाकों में होती है देश में सांपों से मौत के आंकड़े बेहत चिंताजनक हैं. मॉनसून में सांपों के काटने की संख्या और अधिक बढ़ जाती है. बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 30 से 40 लाख मामले सांप काटने के आते हैं और सर्पदंश से हर साल 58 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. जो दुनिया में सबसे ज्यादा सांप के काटने से मौत की घटना के आंकड़े हैं. भारत के बाद दूसरे नंबर पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया आता है. जहां आंकड़ा 1,460 है. WHO ने जताई चिंता
सांपों से मौत और अपंगता पर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने गंभीर चिंता जताई है. ने 2030 तक सांप काटने से होने वाली मौत और अपंगता को कम करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए टीमें बनाई गई हैं. जिसमें लोगो को जागरुक करना, अस्पतालों को मजबूत करना और पैसे की मदद करना जैसी चीजें शामिल हैं. का मानना है कि सर्पदंश की मौतों से सबसे ज्यादा गरीब तबका प्रभावित है खासकर किसान, मजदूर जो जोखिम भरे जगहों पर काम करता है.
इसे भी पढ़ें- गधे के मांस के बाद टाइगर का यूरिन क्यों बेच रहा चीन, इससे किन चीजों का होता है इलाज?