इस अभिनेत्री ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था और छोटे पर्दे पर खूब पॉपुलर भी हुईं. फिर इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली. साउथ फिल्म इंड़स्ट्री में भी किस्मत आजमाई लेकिन यहां भी खास पहचान नहीं मिली. फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस एक्ट्रेस के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. खासतौर पर साल 2025 इस हसीना के लिए खुशियों की सौगात लाया और ये ओटीटी पर छा गईं. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?
ओटीटी पर कई शोज कर चुकी हैं सुरवीन चावलाहम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड की कोई लीड एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन लगातार शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. दरअसस ये कोई और नहीं सुरवीन चावला हैं. सुरवीन ने ओटीटी पर कई शानदार शो कर अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. सुरवीन सेक्रेड गेम्स, रंगबाज, पार्च्ड जैसे ओटीटी शो में भी नजर आईं थीं. हालांकि साल 2025 में वे ओटीटी पर जैसे छा ही गई हैं.
2025 में ओटीटी पर सुरवीन चावला ने मचाया धमालसाल की शुरुआत में, अभिनेत्री ने क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने साल की एक और हिट वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में भी अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी. इसके बाद वे वाईआरएफ की सीरीज मंडला मर्डर्स में भी नजर आई थीं. इस नेटफ्लिक्स शो, भी एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि मंडला मर्डर्स में अनन्या भारद्वाज के रूप में सुरवीन चावला ने भले ही मुख्य भूमिका नहीं निभाई थी, लेकिन उन्होंने अपनी पावरफुल परफॉर्में से सबका ध्यान अपनी और खींच ही लिया था. इसी के साथ वे ओटीटी की लीडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं.
सुरवीन चावला अब अंधेरा से मचाएंगी धमालसुरवीन चावला अब प्राइम वीडियो की सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज़ 'अंधेरा' में अपनी दमदार अदाकारी का जादू चलाते हुए नजर आएंगी राघव डार द्वारा निर्देशित, हॉरर सीरीज़ 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज के ग्लोबल प्रीमियर की अनाउंसमेंट भी कर दी है. अंधेरा में सुरवीन चावला के अलावा प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.