आपने कई बार सुना होगा कि फोन चार्ज पर लगा था और उस दौरान फोन से बात करते हुए किसी को करंट लग गया. ऐसा होता है चार्जर की खराबी से. कई बार चार्जर खराब होता है तो फोन का चार्जिंग प्वाइंट भी जल्दी खराब हो जाता है. अब सवाल उठता है कि बाजार से चार्जर खरीदते हुए हम ऐसा क्या करें कि हमें पता चल जाए कि कौन सा चार्जर सही होता है और कौन सा खराब. चलिए आपको बताते हैं.


कैसे करें अच्छे चार्जर का पता?


अगर आप शोरूम से ओरिजिनल चार्जर नहीं खरीद सकते और बाजार से कोई सस्ता चार्जर खरीदना चाहते हैं तो आप इस निशान की मदद से सस्ते में भी अच्छा चार्जर खरीद सकते हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि चार्जर खरीदते वक्त कौन सा निशान देखना चाहिए. जब भी आप चार्जर खरीदने जाएं तो चार्जर के पीछे दो स्क्वायर का शेप जरूर देखें अगर ये है तो इसका मतलब कि चार्जर अच्छी तरह से बना है और इसमें अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.


8 अंक वाला चिन्ह भी जरूरी है


स्क्वायर शेप के अलावा चार्जर पर मौजूद 8 अंकों वाला चिन्ह भी जरूरी होता है. दरअसल, जितने भी अच्छे चार्जर बनते हैं उन पर आठ अंको का एक कोड लिखा होता है, इस कोड के जरिए आप चार्जर से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आपके चार्जर के पीछे ये आठ अंकों वाला कोड लिखा है तो इसे बीआईएस केयर की वेबसाइट पर डाल कर चेक कर सकते हैं. जैसे ही आप ये कोड इस वेबसाइट पर डालेंगे आपको पता चल जाएगा कि चार्जर किस मटेरियल से बना है. इसे किस कंपनी ने बनाया है और ये कितना बेहतर है. इसके साथ साथ ये भी पता चल जाएगा कि इस चार्जर से आप क्या चार्ज कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: घर में आने वाला गैस सिलेंडर भी हो जाता है एक्सपायर, यहां लिखी होती है एक्सपायरी डेट