अक्सर लोग विदेश जाने के लिए या फिर कम समय में अपनी यात्रा पूरी करने के लिए फ्लाइट का सफर चुनते हैं. फ्लाइट का टिकट ट्रेन और बस या अपने खुद के संसाधन से जाने से भी मंहगा होता है, इसलिए कई बार लोग अच्छी सीट न मिलने के चलते शिकायत करते हैं कि उनको बैठने के लिए अच्छी सीट नहीं मिली या उनको सफर के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अगली बार अगर आप फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे हैं तो कौन सी सीट  बुक करें. 

कौन सी सीट होती है अच्छी 

फ्लाइट में लोग अपने हिसाब से मनपंसद सीट बुक करते हैं. किसी को विंडो सीट पसंद होती है तो किसी की कोई और. अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं और आपको पैर फैलाकर सोना है तो आपके लिए आपातकालीन निकास वाली सीट या फिर बुल्कहेड सीट अच्छा रहेगा. ये सीट हवाई जहाज में बनी केबिन की दीवार के ठीक पीछे होती है इसलिए पैर फैलाने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. अगर आपको आराम करना है तो आप इसे बुक कर सकते हैं. अगर आपको बार-बार उठने या फिर वॉशरूम जाने की आदत है तो आप आइल सीट बुक कर सकते हैं, यह गलियारे के ठीक पास में होती है और आपको बार-बार किसी को डिस्टर्ब करने की जरूरत नहीं होगी. अगर आप बाहर का शानदार नजारा देखना चाहते हैं तो आपके लिए विंडो सीट सबसे अच्छी है. 

इन लोगों के लिए ये सीट होती है अच्छी 

अगर आप किसी बिजनेस के लिए ट्रेवल कर रहे हैं तो फिर आपके लिए गेट के सामने वाली सीट ज्यादा अच्छी होगी. अगर आपको ज्यादा स्पेस और ज्यादा सुविधाजनक सीट चाहिए फिर तो आपके लिए प्रीमियम क्लास की सीट ज्यादा सही रहेगी. इसके अलावा अगर आप पहली बार फ्लाइट से सफर कर रहे हैं तो आपके लिए विंडो सीट ज्यादा सही रहेगी. अगर सबसे सेफ सीट की बात करें तो पीछे की मिडिल सीट सबसे सेफ मानी जाती है. 

इसे भी पढ़ें- चीन से निकलने वाली नदियां भारत के किन राज्यों में जाती हैं? जानें इन पर कितने निर्भर हैं लोग