International Driving Licence: बहुत से लोगों का विदेश घूमने का सपना होता है, वहां की सड़कों पर गाड़ी चलाने की इच्छा होती है. लेकिन, ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर समस्या रहती है. अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप अपने भारतीय लाइसेंस पर ही ड्राइविंग कर सकते हैं.   हालांकि, इन देशों में गाड़ी चलाने के लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना जरूरी है.


अमेरिका


अमेरिका में आप भारतीय लाइसेंस पर 1 साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं. बशर्तें आपका लाइसेंस वैलिड और अंग्रेजी में होना चाहिए. अगर आपका डीएल अंग्रेजी में नहीं बना हुआ है या वैध नहीं है तो आप अमेरिका में गाड़ी नहीं चला सकते हैं. इसके अलावा गाडी चलाने से पहले आपको I-94 फॉर्म भी भरना होगा, इसमें आपके अमेरिका आने की डेट लिखी होती है.


न्यूजीलैंड


न्यूजीलैंड में गाड़ी दौड़ाने के लिए आपकी उम्र 21 साल और आपका भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में होना जरूरी है. अगर आपका भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में नहीं है तो आप इसे न्यूजीलैंड सरकार से अंग्रेजी में करवा सकते हैं.


जर्मनी


भारतीय लाइसेंस पर आप जर्मनी में 6 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं. अगर जर्मनी जा रहे हैं और वहां गाड़ी चलाने का प्लान है तो अपने साथ सभी जरूरी पेपर्स जरूर ले जाएं. गौरतलब है कि यहां भी ड्राइविंग करने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ अंग्रेजी में ही होना जरूरी है.


साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीका में ड्राइव करने के लिए भी आपका भारतीय लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए. अगर आप यहां गाड़ी किराए पर लेते हैं तो यहां सबसे पहले आपको अपना अंग्रेजी में बना हुआ डीएल दिखाना पड़ेगा. साथ ही लाइसेंस पर आपके हस्ताक्षर और फोटो होना जरूर है.


कनाडा


यहां की चौड़ी सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए आपके पास अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. यहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस 60 दिनों तक वैध होता है. उसके बाद आपको कनाडाई ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी.


नॉर्वे


नार्वे यूरोपीय महाद्वीप और दुनिया का एक खूबसूरत देश है. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से यहां आप कुल तीन महीने तक ही गाड़ी चला सकते हैं.


स्विट्ज़रलैंड


दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड की खूबसूरती का आनन्द आप खुद गाड़ी चलाकर भी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका लाइसेंस अंग्रेजी में लिखा होना जरूरी है. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर आप यहां एक साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं.


ऑस्ट्रेलिया


न्यू साउथ वेल्स, क्वीनलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया में आप भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते हैं, लेकिन उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में इसपर आपको सिर्फ तीन महीने ही गाडी चलाने की अनुमति है. इसके अलावा आपका लाइंसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए.


सिंगापुर


सिंगापुर की सरकार विदेशी मेहमानों को उनके इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर वहां एक साल तक ड्राइविंग करने की अनुमति देती है.


फ्रांस


फ्रांस में भी आप इंडियन लाइंसेस पर गाड़ी दौड़ा सकते हैं. यहां भारतीय लाइसेंस पर एक साल तक के लिए ड्राइविंग करने की अनुमति होती है. गौरतलब है कि इस देश में आपका लाइसेंस अंग्रेजी के बजाय फ्रांसीसी भाषा में होना चाहिए. इसके अलावा आप हांगकांग और मलेशिया में भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चला सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Interceptor Vehicle क्या है? हाईवे पर ये दिख जाए तो हो जाएं सतर्क, कट सकता है चालान!