रोल्स रॉयस अमीर लोगों की निशानी होती है. जिन्हें कोई आम व्यक्ति नहीं खरीद सकता. भारत में रोल्स रॉयस मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में एक राजा ऐसे भी थे जिन्होंने रोल्स रॉयस खरीदकर उनसे झाडू लगवाई थी. चलिए आज हम आपको ये दिलचस्प किस्सा बताते हैं.


वो राजा जिसने 7 रोल्स रॉयस खरीदकर उनसे लगवा दी थी झाड़ू


भारत में रोल्स रॉयस को लेकर एक किस्सा बहुत मशहूर है. दरअसल अलवर रियासत के महाराजा जय सिंह प्रभाकर अपने लंदन प्रवास पर थे. इस दौरान वो एक दिन रोल्स रॉयस के शोरूम में पहुंचे. उस समय उन्होंने बहुत कैजुएल कपड़े पहने हुए थे. जब रोल्स रॉयस के शोरूम में उन्हें सेल्समैन ने देखा तो बहुत ही साधारण व्यक्ति समझ लिया और उनसे बदतमीजी की. ऐसे में महाराजा जय दिंस प्रभाकर को बहुत ही अपमानित महसूस हुआ.


दूसरे दिन दे दिया 7 रोल्स रॉयस का ऑर्डर


उस दिन तो महाराजा वहां से चले गए, लेकिन दूसरे दिन वो वहां अपने पूरे राजशाही अंदाज में पहुंचे. वहां उन्होंने सेल्समैन को इशारा करते हुए बुलाया और 7 रोल्स रॉयस फैंटम की डिलीवरी भारत में करने के लिए कह दिया. उन्हें राजशाही रूप में देखकर वो सेल्समैन भी घबरा गया. हालांकि इस ऑर्डर के साथ जय सिंह प्रभाकर ने एक शर्त और रखी कि इन सभी रोल्स रॉयस की डिलीवरी करने वो सेल्समैन खुद भारत आएगा.


कारों से उठवाया नगरपालिका का कूड़ा


फिर जब सेल्समैन कारों की डिलीवरी लेकर अलवर पहुंचा तो महाराज जय सिंह प्रभाकर ने उसके सामने ही उन कारों को नगरपालिका में कूड़ा उठवाने के लिए भेज दिया. धीरे-धीरे जब ये बात फैली तो कंपनी की खूब बदनामी होने लगी. जिसके बाद कंपनी ने लिखित में माफी भी मांगी. हालांकि ये किस्सा आज भी मशहूर है.    


यह भी पढ़ें: Buy Gold on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है जरूरी, कोई धार्मिक महत्व या सिर्फ किवदंती के हिसाब से चल रही परंपरा