भारत विविधताओं का देश है. यहां आपको हर शहर में कई मस्जिद और मंदिर मिल जाएंगे. लेकिन क्या आप भारत की सबसे बड़ी मस्जिद के बारे में जानते हैं. ये मस्जिद इतनी बड़ी है कि इसमें एक साथ लगभग 1 लाख लोग नमाज पढ़ सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये मस्जिद किस राज्य में है और इसे किसने बनवाया था.


कहां है ये मस्जिद


मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी मस्जिद मध्य प्रदेश में है. इस मस्जिद का नाम है ताज-उल-मस्जिद. इसे एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में भी गिना जाता है. कहा जाता है कि यहां इतनी जगह है कि एक साथ लगभग एक लाख लोग नमाज पढ़ सकते हैं. आपको बता दें, कि ये मस्जिद 5.68 एकड़ में बनी है.


इस मस्जिद का निर्माण किसने कराया?


भारत की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण भोपाल की शाहजहां बेगम ने 1844 में शुरू कराया था. बाद में जब शाहजहां बेगम की मृत्यु हो गई तो इस काम की बागडोर उनकी बेटी सुल्तान जहां बेगम ने संभाला. हालांकि, पैसे की कमी की वजह से इस मस्जिद का काम कुछ वक्त के लिए रुक गया था. लेकिन बाद में इस मस्जिद का काम 1985 में मौलाना सैयद हशमत अली साहब ने पूरा कराया.


कैसी है ये मस्जिद


इस मस्जिद की बनावट बेहद सुंदर है. इसमें 18 मंजिला ऊंची मिनारें हैं. संगमरमर से बनी मिनारें गुंबजों से सजी हैं. इसके साथ ही इस मस्जिद में तीन बड़े गुंबज भी हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. अगर आप भोपाल घूमने जाएं तो आपको इस मस्जिद की सुंदरता देखने जरूर जाना चाहिए. हालांकि, मस्जिद में आप जब चाहें प्रवेश नहीं कर सकते. प्रवेश के लिए एक तय समय है, इसी समय पर आपको मस्जिद में एंट्री मिलेगी और बाद में एक तय समय पर आपको मस्जिद से बाहर निकलना होगा. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस मस्जिद का पूरा पता है NH 12, Kohefiza, Bhopal, Madhya Pradesh 462001.


ये भी पढ़ें: 'इलाहाबाद से लंगड़ा चला लाहौर तक पहुंचा'...  आम का वो किस्सा, जिसके बाद पाकिस्तान से अकबर के पास आया ये मैसेज