Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के थाना सैद नगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में दावत ए वलीमा के बाद देर रात दूल्हा गायब हो गया. दुल्हन देर रात तक दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. परिजनों ने दूल्हे की काफी खोजबीन की जब उसका पता नहीं चला तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर लापता दूल्हे की तलाश में जुट गई है. 


जानकारी के मुताबिक सैदनंगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के मोहल्ला दर्जियान में हाजी कल्लन के 31 वर्षीय बेटे सलमान की शादी सोमवार को उझारी के मोहल्ला निवासी युवती के साथ हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद मंगलवार को दावत-ए-वलीमा हुआ, लेकिन इसी बीच देर रात दूल्हा गायब हो गया. बताया गया वह बाइक लेकर घर से निकला था. दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार करती रही. जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. ऐसे में परिजनों ने दूल्हे के बारे में रिश्तेदारों, यार-दोस्तों से पूछताछ की. जहां उसका कोई कहीं पता नहीं चला.


पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी 
इधर, अपने स्तर से दूल्हे पता कर रहे परिजनों के हाथ जब कोई सुराग नहीं लगा तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. दूल्हे के पिता हाजी कल्लन थाने पहुंचे और पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस इस मामले की शिकायत लेने के बाद मामला दर्ज कर दूल्हे की तलाश में जुट गई है. वहीं शादी की अगली रात को दूल्हे के गायब होने को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही दूल्हे को बरामद कर लिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: निरहुआ का प्रचार करने आजमगढ़ पहुंची मुलायम सिंह की बहू, धर्मेंद्र बोले- हम तो कुछ कह नहीं सकते