जब भी आप किसी बंदूक़ के बारे में सुनते होंगे तो उसमें किसी नंबर के साथ बोर शब्द ज़रूर सुनते होंगे. जैसे कोई बदूक 32 बोर की होती है तो कोई 12 तो कोई किसी और नंबर की, लेकिन अक्सर आपके मन में ये सवाल आता होगा कि आख़िर ये बोर होता क्या है और किसी बंदूक़ में बोर का मतलब क्या होता है.


क्या होता है बोर?


बोर गोली की साइज़ के लिए काम में लिया जाता है. किसी भी खोखले पाइप के आंतरिक डायमीटर या व्यास को बोर कहते हैं. इसलिए गोली की मोटाई के आधार पर  बोर का पता चलता है.


कई बार देसी तरीके से गोली को नापने के लिए सीधे बोर का ही इस्तेमाल होता है. अमूमन बोर को कैलिपर या मिलिमीटर में मापा जाता है. इसलिए जितने भी इंच की बंदूक़ होती है उसके हिसाब से उसके बोर या कैलिपर आदि की गणना की जाती है.


एमएम माप प्रणाली क्या होती है?


वहीं इसके अलावा एमएस या मिलीमीटर भी एक माप प्रणाली है. यदि बंदूक़ का बोर 5.56 एमएम का है तो इसका सीधा मतलब यही हुआ कि बंदूक़ की नली का अंदरूनी व्यास 5.56 मिलीमीटर है. वहीं उसमें उपयोग की जाने वाली गोली का भी व्यास 5.56 एमएस होना चाहिए. एक कैलिपर का मतलब है एक इंच और एक इंच का मतलब 25.4 मिलीमीटर होता है.


यदि आपको बंदूक के बोर का व्याल कैलिपर में पता होता है तो आप आसानी से 25.4 से गुणा करके उसे एमएस में पता कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आपको बोर का व्यास एमएस में पता है तो उसे 25.4 से भाग देने के बाद 0.0393700797 से गुणा कर दिया जाए तो आप उसका कैलिपर पता लगा सकते हैं. इस तरह आप किसी बंदूक की जानकारी इकट्ठी कर सके हैं.                    


यह भी पढ़ें: Covid Vaccine Side Effect: अब कोविशील्ड ने स्वीकारी साइड इफेक्ट की बात, जानिए इसे बनाने वाली कंपनी की कितनी है कमाई?