Mount Everest: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट का नाम हर कोई जानता है. लेकिन, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बर्फ से ढकी ये चोटियां रात को आवाजें निकालती हैं. ये आवाजें इतनी तेज और डरावनी होती हैं कि सैकड़ों किलोमीटर दूर तक सुनाई दे जाती हैं. इस बारे में सबसे पहले डैव हैन ने बताया था, वो  15 बार एवरेस्ट की चोटी को फतह कर चुके हैं. लेकिन अब पहली बार वैज्ञानिकों ने इसकी वजह का पता लगा लेने का दावा किया है. जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


रात में एवरेस्ट से आती हैं डरावनी आवाजें


वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिमालय पर सूरज छिपने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आती है, जिसके कारण यहां मौजूद ग्‍लेशियर में हरकत होती है. ऊंचाई पर स्थित ग्‍लेश‍ियर टूटकर बिखरने लगते हैं, जिसकी आवाज काफी भयानक होती है. शोधकर्ताओं ने बताया कि ऐसा सिर्फ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में होता है.


किसलिए आती हैं आवाजें?


ग्लेशियोलॉजिस्ट एवगेनी पोडॉल्स्की के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने साल 2018 में ग्लेशियरों की भूकंपीय गतिविधियों का अध्‍ययन किया था. वो लोग तीन हफ्ते तक इस हिमालय के इलाके में रहे और वहां हो रहे बदलाव को बारीकी से देखा. आवाजों को रिकॉर्ड किया और उन्हें फिल्टर करके हर आवाज के बारे में जानने की कोशिश की. उन्होंने जमीन पर आकर उन आवाजों पर स्टडी की तो मालूम पड़ा कि तापमान में तेजी से गिरावट की वजह से ऐसा होता है.


शोधकर्ताओं ने क्या देखा?


पोडॉल्स्की जापान के होक्काइडो विश्वविद्यालय में आर्कटिक रिसर्च सेंटर में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि 29,000 फीट की ऊंचाई पर काम करने का अनुभव काफी अलग था. एवरेस्‍ट की चोटियों पर रहना और वहीं भोजन करना. रात में तापमान जैसे ही -15 डिग्री सेल्सियस या 5 डिग्री फ़ारेनहाइट तक गिरता, चोटियों से जोरदार आवाजें सुनाई देने लगती थीं. 


पोडॉल्स्की ने बताया कि उनका ग्‍लशियर भी फट रहा था. कंपन को मापने के लिए उन्होंने ग्लेशियर के भीतर गहरे सेंसर लगा रखे थे. जिससे पल-पल की जानकारी मिल रही थी. इससे उन्हे पता चला कि रात में आने वाली डरावनी आवाजें असल में ग्लेशियर के टूटने की आवाजें थीं.


यह भी पढ़ें - Poison और Venom... दोनों होते तो जहर हैं, लेकिन इनके बीच है बड़ा अंतर! ये बात जानते हैं आप?