दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के जीव और वनस्पतियां हैं. सबके अलग-अलग गुणधर्म और उपयोगिता होती हैं. कुछ जानवरों से हमें आहार संबंधित चीजें मिलती हैं, तो कुछ का इस्तेमाल हम अपने कामों को करवाने के लिए करते हैं. इसी तरह वनस्पतियों का भी हमारे जीवन में अलग-अलग महत्व है. जहां एक और कुछ जीव और वनस्पतियां हमारे लिए उपयोगी होती हैं. वहीं, कुछ वनस्पतियां और जीव ऐसे भी होते हैं, जिनसे हमारी मौत तक हो सकती है. ऐसे जीव या तो खूंखार होते हैं या फिर ज्यादातर जहरीले होते हैं. जीवों के मामले में जहर के लिए अंग्रेजी में दो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, पहला है Poison और दूसरा है Venom. क्या आप जानते हैं इन दोनों में काफी अंतर होता है?


Poison और Venom में अंतर


वैसे तो Poison और Venom दोनों ही शब्द जहर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने अलग हैं. इनके नीचे एक बड़ा अंतर होता है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, Poison वह है, जिसे खाने पर आपकी मौत हो सकती है. हालांकि, Venom से भी मौत हो सकती है, लेकिन Venom उसे कहा जाता है, जिसे आपकी बॉडी में इंजेक्ट किया जाए. 


आसान शब्दों में...


ऐसे जीव जो वैसे तो जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन अगर उन्हे खाया जाए, तो मौत हो सकती है. वहीं, Venom वो जहर है जो किसी जीव के काटने पर आपके शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. उदाहरण के लिए कुछ मेंढक को जहरीला (Poisonous) कहा जायेगा और सांप या बिच्छू को विषैला (Venomous). 


सीधे शब्दों में कहें तो Venom को एक जानवर सीधे इंजेक्ट करता है, जबकि Poison निष्क्रिय रूप से दिया जाता है, जैसे कि छूने या निगलने से.


जहरीला और विषैला में अंतर


लाइव साइंस की एक रिपोर्ट में दक्षिण अलबामा विश्वविद्यालय के जीवविज्ञानी जेसन स्ट्रिकलैंड के मुताबिक, यदि आप इसे काटते हैं और आप बीमार हो जाते हैं, जैसे तो यह जहरीला (Poisonous) होता है. यदि यह आपको काटता या डंक मारता है और आप बीमार हो जाते हैं, तो यह विषैला (Venomous) होता है.


यह भी पढ़ें- प्लेन के विंग्स आखिर में से मुड़े क्यों होते हैं? जानिए क्या है इसके पीछे का विज्ञान