What Is The Number Of Ants On Earth: अगर आपसे कहा जाए आपको धरती पर मौजूद चीटियों की संख्या गिननी है तो आपको यह असंभव लगेगा. इस बात में कोई दोराय भी नहीं है कि ये सच में असंभव है. लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे सच करके दिखाया है. उन्होंने न सिर्फ चीटियों की गणना करने के बारे में सोचा बल्कि उनकी संख्या बताकर लोगों को हैरत भी डाल दिया. चीटियों की संख्या धरती पर इतनी ज्यादा है कि सुनकर लगता है जैसे कि यह गिनती हमारी सोच से भी बाहर है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे चीटियों की गिनती से संबंधित इस दिलचस्प शोध के बारे में.


हांगकांग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की गिनती-


नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस के पेपर में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक समूह ने 489 अध्ययनों का विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि पृथ्वी पर चीटियों की संख्या 20 हजार ट्रिलियन के करीब है. वैज्ञानिकों ने ने धरती पर इनके कुल वजन का भी अनुमान लगाया जो कि धरती पर लगभग 12 मेगाटन शुष्क कार्बन के बराबर है. वैज्ञानिकों ने इस बात को रेखांकित किया कि अगर बड़ी संख्या कीड़े मरते हैं तो इससे धरती का पारिस्थितिकी तंत्र कमजोर हो सकता है.


चीटियों की इतनी बड़ी संख्या सच में अकल्पनीय है. 20 हजार ट्रिलियन चीटियों की संख्या को एक साथ एक ही ढेर में होने की कल्पना मात्र से हम समझ सकते हैं यह कितनी बड़ी संख्या है. असल चीटियों की गिनती का श्रेय किसी एक व्यक्ति को देना सही नहीं होगा क्योंकि सही मायनों में यह एक वैश्विक प्रयास था.


20 हजार ट्रिलियन में कितने जीरो- 200000000000000 सौ चीटियां हैं दुनिया में.


धरती पर लगभग हर जगह हैं चीटियां-


चींटियां मनुष्यों की तरह लगभग हर महाद्वीप और सभी प्रकार के आवासों में मिलती हैं. शोध दल के अनुसार उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जमीन पर रहने वाली चींटियां सबसे ज्यादा मात्रा में हैं. वे धरती के सबसे ठंडे हिस्सों को छोड़कर लगभग हर जगह पाई जा सकती हैं. हर वो जगह जहां इंसान रहता है या रह सकता है वहां चीटियां मिलती है. अंटार्कटिका और आर्कटिक में जमी बर्फ ऐसी जगह है जहां शायद चीटियां नहीं हैं लेकिन वहां तो इंसान भी नहीं रहता है.


इंसान के लिए फायदेमंद होती हैं चीटियां-


चीटियां इंसानों को बहुत फायदा पहुंचाती हैं. सुरंग बनाकर वे मिट्टी को वातित करते हैं और अंकुरित होने के लिए बीज को भूमि के अंदर खींचती हैं. चीटियां अनगिनत आर्थ्रोपोड्स, पक्षियों और स्तनधारियों के लिए भोजन के स्रोत के रूप में काम करती हैं. पारिस्थितिकी तंत्र को बैलेंस करने में चीटियों का बहुत योगदान होता है.


ये भी पढ़ें- Interesting Facts About Venus Planet: क्या शुक्र ग्रह पर है जीवन की संभावना? इस ग्रह को कहा जाता है 'धरती की जुड़वा बहन'


              Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं