Aliens: दुनिया में कई ऐसे रहस्य हैं जो आज भी अनसुलझे हैं.  कुछ रहस्य धरती पर हैं तो कुछ अंतरिक्ष में. एलियंस के वजूद को लेकर आज भी दुनियाभर तमाम तरह के दावे किये जाते हैं. कुछ लोगों का मानना है एलियंस धरती पर आते जाते रहते है. इनमें कुछ वैज्ञानिक भी शामिल हैं. अपनी बात के पक्ष में उन्होनें कई बार इससे जुड़े सबूत भी पेश किए हैं. आज हम कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग अक्सर एलियंस और यूएफओ देखने का दावा करते हैं.


यहां एलियंस को पकड़कर रखा जाता है 


अमेरिका के नेवाडा में स्थित एरिया 51 के आसपास आम नागरिकों का आना-जाना मना है. आम नागरिकों का आना-जाना मना होने को लेकर इस जगह के बारे में कई सारे दावे किए जाते हैं. लोग दावा करते हैं कि यहां एलियंस को पकड़कर रखा जाता है और उनपर रिसर्च की जाती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस जगह पर एलियंस का आना-जाना लगा रहता है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता है.


ब्रिटेन है एलियंस की पसंदीदा जगह 


ब्रिटेन में भी लोगों ने कई जगहों पर यूएफओ देखने के दावे किए हैं. लोगों का कहना है कि ब्रिटेन एलियंस की पसंदीदा जगह है. कई रिपोर्ट्स में ये दावे किए गए हैं कि यॉर्कशायर (Yorkshire, England) में एलियंस आते-जाते रहते हैं और लोगों ने उनके विमान भी देखे हैं.


अंटार्कटिका में है एलियंस का ठिकाना 


कुछ लोगों का मानना है कि बर्फ से ढ़के अंटार्कटिका में जहां इंसानों का आना-जाना न हो, वहां एलियंस का ठिकाना हो सकता है. लोग कई बार यहां एलियंस के विमान (UFO) देखे जाने का दावा कर चुके हैं. साल 2021 में भी यहां एक रहस्यमय डिस्क देखे जाने का दावा किया गया था.


गायों को उठाकर ले जाते हैं एलियंस


न्यू मैक्सिको के एक गांव में मैक्सिकन जनजाति के लोग रहते हैं. इन लागों का दावा है कि गांव के पास ही अमेरिका का एक गुप्त आर्मी बेस है, जहां एलियंस का आना-जाना होता है. यही नहीं, इन लोगों ने कुछ और चौंकाने वाले दावे भी किए हैं. उनका कहना है कि एलियंस उनकी गायों को उठाकर ले जाते हैं और उनके अंगों को काटकर फेंक देते हैं.


यह भी पढ़ें - दूध को फ्रिज के किस हिस्से में रखना सबसे सही रहता है? ज्यादातर लोगों मालूम नहीं है ये बात