How To Milk in Fridge: इन दिनों गर्मी ने लोगों की हालत पतली कर रखी है. हालांकि, मई के महीने में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. गर्मी बढ़ने से लोगों को काम करने सहित खाने-पीने की चीजों तक को सुरक्षित रखने में दिक्कत होती है. गर्म मौसम में ठंड़ी चीजें खाने का मन करता है. ऐसे में हम खाने -पीने की चीजों को फ्रिज में रख देते हैं. बहुत बार तो चीजों को फ्रिज में रखने के बाद भी वो खराब हो जाती हैं, खासतौर पर दूध. 


दूध को फ्रिज में क्यों रखते हैं?


दूध की बात करें तो इसके जल्दी खराब होने का डर हमेशा लगा रहता है. घर में अक्सर दूध को लेकर जंग छिडी रहती है. इसके अलावा आपने देखा होगा कि दूध को बॉयल करने के कुछ देर बाद ठंडा करके इसे फ्रिज में रख दिया जाता है. इसका कारण यह है कि अगर इतनी गर्मी में दूध फ्रिज से बाहर रहेगा तो यह फट जाएगा और पीने लायक नही बचेगा.


फ्रिज के किस हिस्से में रखें दूध?


जिस किसी के भी घर में फ्रिज है, वो सभी लोग दूध को फ्रिज में ही रखते हैं. शायद आप भी ऐसा करती/करते होगें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध को फ्रिज के किस हिस्से में रखना सबसे सही होता है? जो लोग सालों से फ्रिज इस्तेमाल कर रहे हैं, शायद वो भी इसका सही जवाब नहीं जानते होंगे.


दूध के लिए सही रहता है ये सेक्शन


आपको दूध फ्रिज के उस सेक्शन में रखना चाहिए जो सबसे ठंडा हो. फ्रिज का सबसे ठंडा एरिया ऊपर का हिस्सा होता है. फ्रिज में जबरदस्त ठंडक की शुरुआत ऊपर के सेक्शन से ही होती है. इसलिए आपको दूध को हमेशा फ्रिज के ऊपर वाले हिस्से में रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें - कौन थीं भगवान राम की बहन... जिनके बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं!