पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जितने भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में रह रहे थे, सभी का वीजा रद्द करके उनको वापस उनके वतन भेजने का आदेश दे दिया है. सभी पाकिस्तानी अपनो को छोड़कर बिछड़ते हुए अपने देश वापस जा रहे हैं. इस बीच सीमा हैदर की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर मांग हो रही है कि बाकी पाकिस्तानी नागरिकों की तरह सीमा हैदर को भी उसके मुल्क वापस भेज दिया जाए. लेकिन सीमा हैदर को इस सख्त फैसले के बीच बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है. सीमा हैदर पर अभी पाकिस्तान लौटने का नियम लागू नहीं होता है. आखिर इसके पीछे की क्या वजह है.
नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा
सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा के साथ पबजी गेम खेलते हुए प्यार हो गया था और वह मई 2023 में नेपाल के रास्ते होकर अवैध तरीके से भारत में आई थी. वह भारत का वीजा लिए बिना ही नेपाल से भारत में दाखिल हुई थी. जब दो महीने के बाद वह वकील के पास कागजात बनवाने के लिए पहुंची तो मामला पुलिस तक पहुंच गया और बात पूरी मीडिया में फैल गई. इसके बाद पुलिस ने सीमा हैदर समेत उसके पति सचिन मीणा और उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था.
क्यों नहीं जा सकती पाकिस्तान
अब तीनों को जमानत तो मिली, लेकिन शर्तों के साथ. सीमा ने बिना वीजा के भारत में घुसने की जो गलती थी, उसका ही उसे फायदा मिल रहा है. अवैध तरीके से भारत में घुसने, गिरफ्तारी और मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, जिसका वजह से फिलहाल सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं जाना है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जिस तरीके से भारत की जेलों में पाकिस्तानी नागरिक सजा पूरी होने तक बंद हैं, उसी तरीके से कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक सीमा भारत में ही रहेगी. उसकी नागरिकता भी राष्ट्रपति के पास लंबित है.
कुछ दिन पहले वायरल हुआ था सीमा का वीडियो
कुछ दिन पहले सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई थी. सीमा ने कहा था, मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के लाहौर तक जाकर वापस लौट सकता है फाइटर प्लेन? इतनी होती है फ्लाइंग रेंज