Which Day Children Born Most: साल में हर दिन न जानें कितने बच्चे जन्म लेते हैं. लेकिन एक खास दिन है, जिस दिन सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म होता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं. लेकिन इसके पीछे छिपा राज केवल संयोग नहीं है. उस दिन को लेकर मौसम, छुट्टियां और वैज्ञानिक कारण सब जुड़े हैं. तो चलिए जानें कि क्या वजह है कि किसी खास दिन सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म होता है.
सितंबर बना जन्म का टॉप महीना
कई देशों के जनसंख्या सर्वेक्षण और जन्म पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर लगातार सबसे ज्यादा जन्म वाले महीनों में गिना जाता है. जहां बाकी महीनों में जन्म दर सामान्य रहती है, वहीं सितंबर में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ जाता है.
आखिर इसी महीने ज्यादा बच्चों का क्यों होता है जन्म
दरअसल दिसंबर और जनवरी में क्रिसमस, न्यू ईयर और अन्य त्योहारों की छुट्टियां पड़ती हैं. इन छुट्टियों के दौरान कपल्स के पास एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका ज्यादा होता है. ठंड का मौसम भी इस प्रक्रिया को और अनुकूल बनाता है. यही वजह है कि इन महीनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है, जिसका नतीजा नौ महीने बाद यानी सितंबर में जन्मों की संख्या बढ़ने के रूप में सामने आता है.
वैज्ञानिक और जैविक पहलू
विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी बदलाव भी प्रजनन क्षमता पर असर डालते हैं. ठंड के मौसम में पुरुषों और महिलाओं दोनों की फर्टिलिटी बेहतर हो जाती है. इसके अलावा, इस दौरान हार्मोनल बदलाव भी गर्भधारण की संभावना को बढ़ा देते हैं. यही कारण है कि साल का यह समय कपल्स के लिए ज्यादा बेहतर साबित होता है.
कौन-सी तारीखें सबसे खास?
रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के बीच के दिन यानी 9 से 21 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. कई देशों में यह ट्रेंड लगभग समान देखने को मिलता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सांस्कृतिक और सामाजिक कारण भी इस पैटर्न को प्रभावित करते हैं. त्योहारों और छुट्टियों का समय मानसिक रूप से रिलैक्सेशन और खुशी का माहौल बनाता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से जन्म दर पर असर डाल सकता है.
यह भी पढ़ें: Cheapest Liquor Nepal Or India: नेपाल या भारत कहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानें दोनों देश में दाम में कितना अंतर?