Maruti Suzuki ने Victoris की कीमतों का ऐलान कर दिया है. SUV की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है. इसमें पेट्रोल, माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स दिए गए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है.

Continues below advertisement

Victoris का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

  • अगर आप माइलेज और एडवांस फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं, तो Victoris का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट सबसे अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत 16.3 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये से थोड़ी कम है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Victoris का सबसे पावरफुल वेरिएंट भी है. इसे आप इलेक्ट्रिक मोड पर भी चला सकते हैं और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी सबसे ज्यादा है. इसलिए लंबी अवधि के लिए यह सबसे वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन साबित होता है.

 Mild Hybrid Automatic

  • अगर आपका बजट थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी आप एक फीचर-रिच SUV चाहते हैं, तो माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा. यह वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जितना एफिशिएंट नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में बेहतर है. इसकी कीमत 13.3 लाख रुपये से 17.7 लाख रुपये तक जाती है, जो मिड-रेंज खरीदारों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

सबसे किफायती ऑप्शन है CNG वेरिएंट

  • जो खरीदार फ्यूल सेविंग को ज्यादा अहमियत देते हैं, उनके लिए CNG वेरिएंट एक अच्छा विकल्प है. हालांकि यह टॉप-एंड मॉडल्स में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद यह अच्छे फीचर्स के साथ आता है. CNG Victoris लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवर्स के लिए बेहद किफायती विकल्प है, हालांकि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता. Maruti ने Victoris में इस बार ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी दिया है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग पसंद करते हैं. खास बात यह है कि AWD वेरिएंट शुरू से ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे इसकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.

कौन सा वेरिएंट खरीदें?

  • बता दें कि अगर कीमत और माइलेज को ध्यान में रखा जाए, तो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट Victoris का सबसे बेहतर विकल्प है. इसमें न सिर्फ बेहतरीन माइलेज मिलता है, बल्कि इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव करने का मजा भी. माइल्ड हाइब्रिड उन खरीदारों के लिए सही रहेगा, जिनका बजट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड से कम है. वहीं, CNG वेरिएंट Economical fuel option खोजने वालों के लिए बढ़िया है. हालांकि, ध्यान रहे कि ये शुरुआती कीमतें हैं और समय के साथ Maruti Suzuki इन्हें बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें: नई नवेली Maruti Victoris को खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का हिसाब

Continues below advertisement

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI