Most Expensive Shoes In World: आपनेे दुनिया में अच्छे से अच्छे लग्जरी ब्रांड के जूते देखे होंगे, लेकिन कोई आपसे पूछे कि दुनिया के  सबसे महंंगे जूतों की कीमत क्या है तो आप कुछ लाख या करोड़ बताएंगे. यदि आप दुनिया केे सबसेे मंहगे जूतों की कीमत जानना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपकेे इस सवाल का जबाव लाए हैं. 


ये हैं दुनिया के सबसे महंगे जूते
दुनिया के सबसे महंगे जूते 'मून स्टार शूज' हैं. जिनकी एक जोड़ी की कीमत में आप न जाने क्या-क्या खरीद सकते हैं. दरअसल इन एक जोड़ी शूज की कीमत 163 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. इन बेशकीमती जूतों को साल 2017 में बनाया गया था. जिसमें सोने और हीरे के अलावा हीरेे भी जड़े हुए हैं.


हेलीकॉप्टर से हुई थी डिलीवरी
येे शू कितने किमती हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनकी डिलीवरी भी कस्टमर को हेलीकॉप्टर से की गई थी. इन्हें बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाया गया है. जिसे इटली के मशहूर डिजाइनर एंततोनियो निएत्री ने डिजाइन किया है. इन जूतों को बनाने में 30 कैरेट केे हीरे का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसकी हील सोने से बनाई गई है. 


ये खास चीज भी है इस जूते में 
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लड़कियों के लिए बनाए गए इस पेेयर में अर्जेेंटिना में मिले उल्कापिंड के टुकड़े भी जोड़े गए हैं. जो इसेे और लग्जरी बनाता है. ये जूते दिखनेे में बेहद खास लगते हैं.


ये है दुनिया का दूसरा सबसेे महंगा जूता
वहीं दुनिया के दूसरे सबसे मंहगे जूते की बात करें तो वो पैशन डायमंड शूज हैं. जिनकी कीमतत 1.39 अरब रुपए है. जदा दुबई हीरे वाले जूते बनाने के लिए काफी फैमस है. ऐसे में इन जूतों को जदा दुबई नेे पैैशन ज्वेलर्स के साथ मिलकर तैयार किया है.                 


यह भी पढ़ें: हमारी वजह से पूरी तरह खत्म हो जाएगी अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन की पूरी एक प्रजाति? रिसर्च में वजह आई सामने