हमारी वजह से पूरी तरह खत्म हो जाएगी अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन की पूरी एक प्रजाति? रिसर्च में वजह आई सामने
एबीपी लाइव | 16 Mar 2024 02:35 PM (IST)
1
जिसका आधा जीवन धरती पर तो आधा समुद्रों में बितता है. हालांकि अब इनकी एक प्रजाति पर खतरा मंडरा रहा है. वो भी हमारी वजह से.
2
दरअसल ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेे केे अनुसार, पेंगुइन की एम्परर प्रजाति अब खत्म होने की कगार पर है.
3
वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके पीछे की वजह हमारे द्वारा लगातार काटे जा रहे पेड़ों के चलते और अन्य कामों की वजह से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग है.
4
वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते आने वाले पेंगुइन की इस प्रजाति का 80 प्रतिशत हिस्सा विलुप्त हो जाएगा.
5
वैज्ञानिकों ने पाया है कि एम्परर की कालोनियां पिछले 4 सालों में समुद्री बर्फ के नुकसान से प्रभावित हो रही हैं. जिसके चलते पैदा हुए पेंगुइन बड़े होनेे से पहले ही खत्म हो रहे हैं.