Larry Ellison Earning: दुनिया के अरबपतियों की रेस में अक्सर भारतीय दिग्गज मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम सुर्खियों में रहता है, लेकिन हाल ही में ओरेकल (Oracle) के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया. उनकी सिर्फ एक दिन की कमाई इतनी रही कि वह अंबानी और अडानी की पूरी नेटवर्थ को भी पार कर गई. चलिए जानें कि लैरी एलिसन एक दिन में कितना कमा लेते हैं और मुकेश अंबानी व गौतम अडानी से उनकी कमाई कितनी ज्यादा है.
लैरी एलिसन की चौंकाने वाली कमाई
10 सितंबर को ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त 40% उछाल आया. इस उछाल से कंपनी का मार्केट कैप करीब 948 अरब डॉलर तक पहुंच गया और लैरी एलिसन की व्यक्तिगत संपत्ति में एक ही दिन में 100 अरब डॉलर (करीब 8.3 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ. इतनी बड़ी कमाई के साथ एलिसन की कुल नेटवर्थ 393 अरब डॉलर हो गई और उन्होंने एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर इंसान बनने का खिताब हासिल कर लिया.
लेकिन यह कहना मुश्किल है कि लैरी एलिसन एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं. क्योंकि उनकी आमदनी (income) ज्यादातर शेयर मूल्य में बदलाव, संपत्ति के मूल्य वृद्धि, डिविडेंड आदि से होती है.
अडानी की एक दिन की कमाई कितनी?
गौतम अडानी के लिए भी शेयर बाजार अक्सर उनकी संपत्ति में भारी उतार-चढ़ाव लाता है. रिपोर्ट की मानें तो जून 2025 में अदानी ग्रुप के शेयरों की तेजी से उनकी संपत्ति में 47,326 करोड़ रुपये (करीब 5.6 अरब डॉलर) की बढ़ोतरी हुई थी. यह उनकी एक दिन की सबसे बड़ी कमाई मानी जाती है, लेकिन यह रकम लैरी एलिसन की 100 अरब डॉलर की कमाई के सामने बेहद छोटी साबित होती है.
अंबानी की संपत्ति वृद्धि
मुकेश अंबानी की संपत्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार से जुड़ी है. उनकी कुल नेटवर्थ फिलहाल करीब 104 अरब डॉलर आंकी जाती है. हालांकि अंबानी की संपत्ति में नियमित रूप से इजाफा होता रहता है, लेकिन उनकी किसी भी दिन की कमाई एलिसन जैसी छलांग नहीं मार पाई, जबकि एलिसन की सिर्फ एक दिन की कमाई अंबानी की पूरी नेटवर्थ के लगभग बराबर रही.
किसकी कमाई कितनी ज्यादा?
लैरी एलिसन की एक दिन की कमाई 100 अरब डॉलर के आसपास रही, वहीं गौतम अडानी की रिकॉर्ड एक दिन की कमाई 5.6 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 104 अरब डॉलर आंकी जाती है. ऐसे में कहा जा सकता है एलिसन ने महज 24 घंटे में उतना कमा लिया, जितना अडानी को 18 गुना ज्यादा समय लग सकता है. वहीं, अंबानी की पूरी संपत्ति उनकी एक दिन की कमाई के लगभग बराबर है.
यह भी पढ़ें: गरीबी में पले और 48 साल तक मां का मुंह नहीं देखा, हैरान कर देगी दुनिया के सबसे रईस शख्स की जिंदगी