बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने नवादा जिले के कई लोग पहुंचे. ये सभी लोग हिसुआ विधानसभा से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रहे थे. इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चुनावी सरगर्मियों के बीच टिकट मांगने की होड़

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर खींचतान तेज हो गई है. महागठबंधन में भी उम्मीदवार तय करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के पास हाल के दिनों में विभिन्न जिलों से कई प्रतिनिधिमंडल टिकट की मांग लेकर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से आए लोग भी टिकट के लिए लालू यादव से मिले.

लालू यादव को ‘दादा’ कहकर की टिकट की मांग

नवादा से आए लोगों में से एक ने लालू यादव को ‘दादा’ कहकर संबोधित किया और हिसुआ विधानसभा सीट से उदय यादव को टिकट देने की गुहार लगाई. इस दौरान सभी लोग एक सुर में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में नारे लगाते दिखे. चुनावी मौसम में नेताओं तक सीधे पहुंचकर टिकट मांगना जनता के राजनीतिक जुड़ाव को भी दर्शाता है. यह घटना इस बात की भी पुष्टि करती है कि बिहार में चुनाव केवल पार्टी और उम्मीदवार तक सीमित नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी भी अहम होती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लालू यादव से मुलाकात के दौरान बने इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो वायरल होते ही इस पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है और लोग इसे आगामी विधानसभा चुनाव के समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे वीडियो चुनावी माहौल को और गरमाते हैं तथा टिकट बंटवारे पर दबाव बनाने का साधन बन जाते हैं. बिहार के मौजूदा राजनीतिक माहौल में यह मामला आरजेडी और महागठबंधन के लिए रणनीतिक चुनौती के रूप में उभर सकता है.