Fuel In Aeroplane Wings: आप में से कई लोगों ने हवाई जहाज में यात्रा की होगी. तो कई लोगों का सपना होगा कि हवाई जहाज  से यात्रा की जाए. जिन लोगों ने प्लेन से यात्रा की है. और जिन लोगों ने अब तक हवाई जहाज  से ट्रैवल नहीं किया है. उनमें से कई लोगों को हवाई जहाज  से जुड़ी एक बात नहीं पता होगी कि हवाई जहाज  का फ्यूल कहां भरा जाता है.  नॉर्मल जो प्लेन होते हैं उनका फ्यूल उनकी मेन बाॅडी में भरा जाता है. लेकिन हवाई जहाज का फ्यूल यानी ईंधन उसके विंग्स यानी पंखों में भरा जाता है. क्या है इसके पीछे का कारण चलिए जानते हैं. 


इसलिए पंखों में भरते हैं फ्यूल


हवाई जहाज में पंखों में फ्यूल इसलिए भरा जाता है. ताकि प्लेन का बैलेंस बना रहे. क्योंकि अगर फ्यूल प्लेन के पीछे हिस्से में होगा तो जब प्लेन उड़ने जाएगा तो इसके आगे का हिस्सा उठ जाएगा और जब जब फ्यूल खत्म होगा तो फिर आगे का हिस्सा झुक जाएगा.


यही प्रमुख वजह है जिस वजह से हवाई जहाज के पंखों में ईंधन भरा जाता है. उड़ान के वक्त पंखों पर दवा भी काम होता है और प्लेन का भार समान रूप से पूरे एयरफ्रेम में रहता है. अधिकतर विमान के इंजन भी पंखों में होते हैं इस वजह से फ्यूल को इंजन तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. आसानी से फ्यूल इंजन तक पहुंच जाता है. 


विंग्स होते हैं अंदर से खोखले 


आपने नोटिस किया होगा कि हवाई जहाज के विंग्स देखने में काफी बड़े लगते हैं . देखने में यह बड़े ही बड़े नजर आए लेकिन अंदर से ही है खोखले होते हैं. इन्हीं खोखले विंग में फ्यूल को भरा जाता है.इस वजह से प्लेन का वजन भी संतुलित रहता है. और फ्यूल बड़ी आसानी से इन पंखों में स्टोर कर दिया जाता है. अगर पंखों के अलावा फ्यूल को कहीं और भरा जाएगा तो फिर प्लेन का वजन बढ़ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: बैग में क्यों होता है हुक वाला डिजाइन? वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप